फि नो के नज़दीकी मानव एटीएम स्थानीय नागरिकों को बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहे हैं
फि नो के नज़दीकी मानव एटीएम स्थानीय नागरिकों को बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहे हैं
गुरुग्राम। गुरुग्राम में खंडसा गांव के आसपास रहने वाले नागरिकों छोटे व्यवसायियों कर्मचारियों दैनिक मजदूरों एवं अन्य लोगों को एक नज़दीकी मोबाईल रिपेयर शॉप उनकी सुविधा के अनुरूप बैंकिंग सेवा प्रदान करने का सराहनीय कार्य कर रही है। पंकज सैनी द्वारा संचालित जुगनू मनी ट्रांसफ र एवं मोबाईल रिपेयरिंग शॉप फि नो पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग प्वाईंट के रूप में भी काम करती है। यहां पर माईक्रो एटीएम एवं आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम एईपीएस डिवाईसेस मौजूद हैं। पकज और उनकी टीम मानव एटीएम के रूप में काम करते हैं और लोगों को पैसा जमा करने निकालने या मनी ट्रांसफर में तथा नए खाते खुलवाने में मदद करते हैं। ग्राहक यहां बीमा स्वास्थ्य जीवन कोविड और मोटर खरीद सकते हैं यूटिलिटी बिल्स का भुगतान कर सकते हैं तथा मोबाईल और डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं। दर्पण आनंद सीनियर डिवीजऩल हेड नॉर्थ फि नो पेमेंट्स बैंक ने कहा कि हम बैंकिंग को लोगों के लिए सरल व सुविधाजनक बनाना चाहते हैं। हम तीन महत्वपूर्ण तत्वों पर केंद्रित हैं। पहलाए नज़दीकी किराना डेयरी एवं अन्य शॉप्स को बैंकिंग प्वाईंट में परिवर्तित कर गांवों में पहुंच बढ़ाना ताकि आवागमन में ज्यादा समय न लगे। दूसरा माईक्रो एटीएम के साथ डिजिटल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करना। तीसरा हमने एनबीएफ सी कंपनियों के साथ साझेदारी की जिसके तहत ग्राहक बैंक शाखा जाए बिना हमारे प्वाईंट्स पर अपनी ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं। पंकज के आउटलेट पर हर माह 10 लाख रुपये से ज्यादा के विनिमय होते हैं। यह शॉप हरियाणा में फि नो के लगभग 5000 बैंकिंग प्वाईंट्स के बढ़ते हुए नेटवर्क का हिस्सा है। इस नेटवर्क में राज्य में फि नो के सामरिक साझेदार भारत पेट्रोलियम बीपीसीएल के लगभग 200 आउटलेट शामिल हैं। विष्णु गंडोत्रा ज़ोनल हेड फि नो पेमेंट्स बैंक ने कहा कि पंकज की शॉप जैसे आउटलेट नजदीक होते हैं और देर शाम तक खुले रहते हैं। इसलिए ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड या फिर आधार ऑथेंटिकेशन द्वारा विनिमय कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं पड़ती और वो अपने काम पर फोकस कर सकते हैं तथा मर्चेंट उनके द्वारा किए गए हर विनिमय पर कुछ राशि कमा सकते हैं। साथ ही इन आउटलेट्स पर पैसा सदैव उपलब्ध रहता है। ये प्वाईंट गुरुग्राम जिले के दूरदराज के इलाकों में स्थित हैं। फिनो के नज़दीकी बैंकिंग प्वाईंट्स द्वारा इन गांवों व स्थानों तथा अन्य दूरदराज के इलाकों के लोग नए युग की डिजिटल बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे हैं। लॉकडाऊन के दौरान लोगोंए खासकर सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों को पैसा निकालने के लिए ये नजदीकी प्वाईंट काफ ी सुविधाजनक रहे। अप्रैल से सितंबर 2020 के बीच पंकज की मोबाईल शॉप से 70 लाख रुपये के विनिमय हुए जबकि हरियाणा में फिनो के बैंकिंग प्वाईंट्स से 450 करोड़ रुपये के विनिमय हुए। इससे फि नो के नजदीकी मानव एटीएम की बढ़ती लोकप्रियता प्रदर्शित होती है।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए गुरुग्राम से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।