2019 लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड का प्रतिशत!
लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में इस बार उत्तराखण्ड पिछड़ गया है। उत्तराखंड में 2014 के लोकसभा चुनाव में 62.15% वोट पड़े थे। इस चुनाव में 61.50 फीसद मतदाताओं ने पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान किया। हालांकि वोटिंग परसेंटेज को लेकर राजनीतिक दल किसी भी तरह से दुविधा में नहीं है। उत्तराखंड में मुख्य मुकाबले में मौजूद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि जनता उनके पक्ष में है और प्रदेश की सभी सीटों पर उनकी जीत होगी।
यह गंभीर मामला जरूर है कि मतदान के मोर्चे पर नया कीर्तिमान बनाना तो दूर उत्तराखंड 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पिछड़ गया। इस चुनाव में 62.15% मतदाताओं ने वोट डाले थे। अब निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 61.50 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया है। यह आंकड़ा पिछले चुनाव की
तुलना में 0.65% कम है। चुनाव के बाद शाम 5:00 बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा था कि 57. 85 फीसद मतदान की जानकारी है हालांकि आयोग से जुड़े लोगों और राजनीतिक दलों के नेताओं को मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी का अनुमान था जो सही निकला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने शुरू में 57.85 मतदाताओं के मताधिकार का आंकड़ा उपलब्ध कराया गया था। इसी के आधार पर 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में प्रदेश में मतदान की दर 4.3% कम आंकी गई। लेकिन ताजा और अंतिम रिपोर्ट के अंतर्गत 0.65 हो गया है। प्रदेश में अब तक हुए 3 लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी जीत का दावा किया है। मतदान प्रतिशत को लेकर भले ही चुनाव आयोग माथापच्ची में जुटा है वोटर टर्नआउट बढ़ाने मैं आखिर सफलता क्यों नहीं मिली। लेकिन राजनीतिक दलों का अपना अलग नजरिया है और उनका अपना अलग आकलन भी।
बाईट- प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
बाईट- देवेंद्र भसीन, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी
—लोकसभा चुनाव प्रतिशत —
1952 61.20
1957 62.20
1962 55.42
1967 61.3 3
1971 55.29
1977 60.49
1980 56.29
1984 63.5 6
1989 61.95
1991 56. 93
1996 57.94
1998 61.97
1999 59.99
2004 48.74
2009 53.43
2014 62.15
2019 61.50
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /