डा0 अम्बेडकर के महानिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने किये श्रद्धासुमन अर्पित-प्रीतम सिंह!
स्ंविधान का पालन करना ही डाॅ0 अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि
बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने देश को जो संविधान दिया है उस संविधान का सम्मान करना व उस संविधान के अनुरूप एक सच्चे नागरिक की तरह आचरण करना ही डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है। यह बात आज डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण व कांग्रेस मुख्यालया में डाॅ0 अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कही।
डाॅ0 अम्बेडकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना कहा कि आज देश में सबसे बडी आवश्यकता बाबा साहब के बनाये हुए संविधान की रक्षा करना है क्योंकि कुछ ताकतें आज डाॅ0 अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान को नष्ट भ्रष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, मुख्य कार्यक्रम अर्चना कपूर, आनन्द सिंह पुण्डीर, अनुज दत्त शर्मा, भरत शर्मा, दिवान सिंह बिष्ट, राजीव केष्टवालआदि ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट