हम होंगे कामयाब जरुरत है एक क्लिक की-खुराना!
उत्तराखण्ड के युवाओं को सिविल सर्विसेज की तैयारी को प्रोत्साहित करने के लिये श्रीमान केवल खुराना,पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा पूर्व में भी कई प्रयास किये गये है इसी कड़ी में सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिये सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात निदेशालय के फेसबुक पेज (Traffic directorate uttarakhand police) पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसको काफी लोगोंद्वारा सराहा गया है और इस वीडीयो को सिविल सर्विसेज के लिये लाभदायक बताया है।
उक्त वीडीयो को न केवल शेयर किया गया है बल्कि एक दिन में ही लगभग 19000 लोगों द्वारा देखा गया और विभिन्न युवक-युवतियों द्वारा कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
भविष्य में भी श्रीमान केवल खुराना,पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिये सप्ताह में एक बार वीडियो अपलोड किया जायेगा जिनसे उत्तराखण्ड के युवाओं को उचित मार्गदर्शन मिलेगा। इसके साथ ही IAS/IPS की तैयारी से सम्बन्धित सभी प्रश्नो के उत्तर भी दिये जायेगें ।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से आमिर सिंह नेगी की रिपोर्ट