ट्रेफिक के कड़े निर्देश होगी कार्यवाही -केवल खुराना!

ट्रेफिक के कड़े निर्देश होगी कार्यवाही -केवल खुराना!

 केवल खुराना,पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारामाननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशन में गठित सड़क सुरक्षा समिति,भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु 1-रेड लाईट जम्पिंग 2-तेज रफ्तार से वाहन चलाने 3-माल वाहक वाहनों में ओवर लोडिंग 4-भार वाहन में सवारी ढोने 5-वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने पर 6-नशे में वाहन चलानें वाले वाहन चालकों के विरूद्ध ड्राइविंग लाईसेंस परिवहन  विभाग के साथ संयुक्त चैकिंग कर निलम्बित/अनर्ह/निरस्तीकरण के लिये शत-प्रतिशत कैसिंल करने हेतु समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया है
 उपरोक्त मामलों में दिनांक 20.08.2018 से 15 दिवस का सघन अभियान चलाते हुए वाहन चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस निलम्बित/अनर्ह/निरस्तीकरण के लिये परिवहन विभाग के साथ संयुक्त रूप से  चैकिंग कर शत प्रतिशत कैसिंल किये जायेगें। अभियान में थाना प्रभारियों द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से चैकिंग की जाये । जनपद प्रभारी प्रत्येक दिवस में अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। अभियान की प्रत्येक दिवस की सूचना यातायात निदेशालय को अवगत कराने को निर्देशित किया गया है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से आमिर सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *