भाजपा थराली में धन बल और शराब का कर रही इस्तेमाल- कांग्रेस!
थराली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा द्वारा की जा रही आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन के विरोध में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें भारत निर्वाचन आयुक्त के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि उत्तराखण्ड प्रदेश के 05-थराली विधानसभा क्षेत्र में दिनाक 28 मई, 2018 को उपचुनाव सम्पन्न होना है। उक्त उपचुनाव के प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, राज्य के मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल के सदस्यों द्वारा खुले आम चुनाव आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है। सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कर रही है। चुनाव प्रचार में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा उपयोग किये जा रहे हैलीकाप्टर में वोटरों को प्रभावित करने के लिए भाजपा द्वारा वितरित की जा रही धनराशि लाई जा रही है। किसी भी अधिकारी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री के उपयोग में लाये जाने वाले हैलीकाॅप्टर की तलाशी नहीं ली जा रही है। इसी प्रकार पूरे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा वितरित की जा रही शराब व अन्य सामग्री पर किसी प्रकार की रोकटोक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार इस चुनाव को सरकारी मशीनरी का दुरूपयेाग कर ऐन-केन प्रकारण जीतना चाहती है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से आग्रह किया कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वाले हैलीकाॅप्टर व अन्य वाहनों की तलाशी उसी प्रकार ली जाय जिस प्रकार 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के हैलीकाॅप्टर एवं अन्य वाहनों की ली जाती रही है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र के घाट ब्लाक में धूनी गांव में इण्टर कालेज में स्कूल चलने के दौरान भाजपा की जनसभा चल रही थी जिसका उन्होंने फोटो भी निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या को साक्ष्य ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त विधायक आदि शामिल थे।
Report of Amit Singh Negi for Idea for News from Dehradun/