स्कूल में छात्र-छात्राओं को गणेश जोशी ने कोट वितरित किये !
स्कूल में छात्र-छात्राओं को गणेश जोशी ने कोट वितरित किये !
राइका डोभालवाला में छात्र-छात्राओं को कोट वितरित करते मसूरी विधायक
कहा, स्मार्ट क्लास के लिए स्वयं स्मार्ट होना जरुरी
भाजपा के संस्थापक विचारक पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा वंचितों को सीधी सहायता पहुंचाने के क्रम में आज मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज डोभालवाला में 168 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये। उन्होनें सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए विद्यालय को प्रयास करने को कहा और डोभालवाला इण्टर कालेज को प्रदेश का आदर्श विद्यालय बनाये जाने की बात भी कही।
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मेरे द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सर्दियों से बचने के लिए कोट दिये जाने की घोषणा की गई थी कि विद्यालय के प्रत्येक बच्चें को कोट दिया जाऐगा। उन्होनें कहा कि इससे पहले भी वह मसूरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में 400 कोट वितरित कर चुके हैं और इसी प्रकार कई प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में भी कोट एवं स्वेटर वितरित किये जा चुके हैं। उन्होनें कहा कि जिसने गरीबी देखी है, वही पुण्य के कार्यो में अपनी सहभागिता दे सकते हैं।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, प्रदीप रावत, सत्येन्द्र नाथ, अंकित जोशी, संजय नौटियाल, अनुज रोहिला, ओमप्रकाश बवाड़ी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राऐं एवं अध्यापक उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /