वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बैंकों से योजनाओ पर विशेष ध्यान देने को कहा!
वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बैंकों से फ्लैगशिप योजनाओं में विशेष रूप से कार्य करने को कहा है। खासतौर पर स्वरोजगार, फसल बीमा योजना, मुद्रा, सामाजिक सुरक्षा योजना पर फोकस करने की अपेक्षा की। कहा कि बैंकिंग सिस्टम को गांव तक पहुंचाना है। राज्य सरकार प्रदेश की 670 न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित करना चाहती है। बैंक इसमें सरकार का सहयोग करें। वित्त मंत्री ने मंगलवार को स्थानीय होटल में 64वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि इस एसएलबीसी में जो निर्देश दिए गए हैं, अगली बैठक में उनका शत्-प्रतिशत अनुपालन होना चाहिए। सभी योजनाओं के लिए लक्ष्य तय किये गए हैं। लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करनी पड़ेगी। उन्होंने वर्ष 2017-18 की वार्षिक ऋण योजना, ऋण जमा अनुपात, ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सामाजिक बीमा योजना, आधार सीडिंग, 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की योजनाएं, फसल बीमा योजना सहित अन्य बैंक आधारित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में बताया गया कि वार्षिक ऋण योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित 18468.80 करोड़ रूपये के सापेक्ष तृतीय त्रैमास की समाप्ति तक बैंकों द्वारा 12219.41 करोड़ रूपये की उपलब्धि दर्ज की गयी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक के तृतीय त्रैमास हेतु निर्धारित मानक 65 प्रतिशत के सापेक्ष 66 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के दिसम्बर 2017 त्रैमास की समाप्ति पर राज्य का ऋण-जमा अनुपात 57 प्रतिशत रहा है, जो सितम्बर 2017 से 01 प्रतिशत अधिक है।
बैंकों द्वारा अवगत कराया कि वित्तीय साक्षरता शिविरों के माध्यम से जनसाधारण को खातों में आधार सीडिंग, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, डिजिटल ट्रान्जेक्शन आदि के संबंध में निरंतर जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। बैठक में अवगत कराया गया कि कनेक्टिविटी रहित 716 एस.एस.ए. में से 716 के लिए वी-सैट के आर्डर बैंकों द्वारा प्रेषित कर दिए गए हैं, जिनमें से 451 एस.एस.ए. में वी-सैट स्थापित हो चुके है।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं एमएसएमई श्रीमती मनीषा पंवार, भारतीय रिजर्व बैंक देहरादून के क्षेत्रीय निदेशक सुब्रत दास एवं मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड देहरादून डीएन मगर, महाप्रबंधक अजीत सिंह ठाकुर सहित शासन के अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /