पिथौरागढ़ में आप की राये का बजट- मुख्यमन्त्री !
पिथौरागढ़ में आप की राये का बजट- मुख्यमन्त्री !
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार केा पिथौरागढ़ में ’’आपकी राय-आपका बजट’’ कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड के आगामी बजट के सम्बंध में महिलाओं से संवाद किया तथा प्रस्तावित बजट हेतु महिलाओं के कल्याण आदि विषयों पर उनसे सुझाव आमंत्रित किये। कार्यक्रम में जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय सहित दूरस्थ सीमान्त ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं द्वारा उत्तराखण्ड के आगामी बजट के लिए विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव दिये।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो हर वर्ग, क्षेत्र का विकास हो इसके अनुरूप बजट तैयार करने के लिये राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सभी से राय ली जा रही हैं उन्होंने कहा कि बजट राज्य के विकास की प्रथम सीड़ी है इसके निर्धारण में समाज के प्रत्येक व्यक्ति वर्ग की भागीदारी होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आगामी बजट, राज्य के विकास के साथ ही समाज की विभिन्न समस्याओं व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जायेगा।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /