25 फरवरी को हल्द्धानी में वीरता सम्मान समारोह–गणेश जोशी!

25 फरवरी को हल्द्धानी में वीरता सम्मान समारोह–गणेश जोशी!

सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों संग बैठक लेते मसूरी विधायक गणेश जोशी
25 फरवरी को हल्द्धानी में आयोजित होगा वीरता सम्मान समारोह/
आगामी 25 फरवरी को हल्द्वानी में आयोजित होने वाले वीरता सम्मान समारोह की पहली बैठक सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक एवं विधायक जोशी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर प्रथम बार वीरता प्राप्त पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मण्डल भर के 2500 से अधिक पूर्व सैनिकों के पहुॅचने का अनुमान जताया गया। 
सैनिक कल्याण के अधिकारियों एवं उनके ब्लाॅक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए विधायक जोशी ने बताया कि प्रदेश में लगभग 16 प्रतिशत की आबादी सैनिकों, अर्द्धसैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की है और सौभाग्य से प्रदेश का मुख्या भी एक पूर्व सैनिक का बेटा है। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा वीरता सम्मान समारोह के लिए आगामी 25 फरवरी का दिन नियत किया है
उन्होनें बताया कि 24 दिसम्बर को वीरता सम्मान समारोह के गढ़वाल मण्डल का कार्यक्रम देहरादून में आयोजित हो चुका है जिसमें 229 वीरता प्राप्त पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया गया। विधायक जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए देहरादून के 15 फरवरी के बाद एक पूर्व सैनिकों की टीम भेजी जाऐगी, जो सभी 6 जनपदों में भ्रमण करेगी। 
विधायक जोशी ने कहा कि सैनिको का सम्मान अटल सरकार के समय से शुरु हुआ था, जिसमें शहीदों के पार्थिव शरीर को तिरंगे के साथ उनके आवास पर भेजा गया।
उन्होनें बैठक में उपस्थित कुमांऊ मण्डल के 6 जनपदों से आये 36 ब्लाॅक प्रतिनिधियों से कार्यक्रम के सफलता के लिए सुझाव मांगें।
साथ ही सुझाव दिया कि कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पहुॅचने के लिए उचित साधनों की व्यवस्था की जाए।
ब्लाॅक प्रतिनिधियों ने विधायक जोशी को अपनी समस्याऐं बताते हुए कहा कि यदि पूर्व सैनिकों को दोपहिया या चौपहिया वाहन खरीदना हो तो उसके लिए देहरादून जाना पड़ता है। बताया कि अल्मोड़ा के ईसीएचएस मे अल्टासाउण्ड मशीन की आवश्यकता है और धारचूला एवं बिन्दुखत्ता में पूर्व सैनिक विश्राम गृह बनाये जाने हैं। उन्होनें कपकोट में कैंटीन, चम्पावत एवं रानीखेत में ईसीएचएस एवं कैंटीन, ब्लाॅक प्रतिनिधियों के मानदेय को बढ़ाने, केन्द्रीय सैनिक बोर्ड से वृद्धावस्था पेंशन की उम्र को 65 से घटाकर 60 करने एवं बैंकों मे पेंशन डिलिंग स्टाफ को जागरुक करने की बात भी कही। साथ ही ब्लाॅक प्रतिनिधियों ने प्रशासन पर पूर्व सैनिकों की अनदेखी का आरोप भी लगाया।
बैठक में भाजपा नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, सैनिक कल्याणके उप निदेशक थापा, मेजर रौतेला, मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार, कैप्टन प्रताप सिंह बिष्ट, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, कैप्टन आनन्द बिष्ट, मनोज जोशी, हवलदार मंगल सिंह, सुबेदार जगदीश चन्द्र, किशन सिंह, मोहन चन्द्र, सदानन्द, सुनील कुमार खड़के, बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
हल्द्धानी / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *