उत्तराखण्ड में 2022 तक कृषकों की आय दोगुनी–मुख्यमन्त्री !
उत्तराखण्ड में 2022 तक कृषकों की आय दोगुनी–मुख्यमन्त्री !
मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा भारत सरकार के ‘‘न्यू इण्डिया मन्थन, संकल्प से सिद्धी‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक कृषकों की आय दोगुनी करने के लिये कार्ययोजना तैयार करने हेतू दिए गए निर्देशों के क्रम में सचिव, कृषि, डी0 सैन्थिल पाण्डियन द्वारा 300 फार्म मशीनरी बैंक जिनकी लागत 24.00 करोड़ रू0 है, के सम्बन्ध में भारत सरकार के संयुक्त सचिव (एम0 एण्ड टी0) कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा दूरभाष पर सैद्धान्तिक स्वीकृति करायी गयी है। केन्द्रपोषित योजना सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के अन्तर्गत 300 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करने की अतिरिक्त कार्ययोजना भारत सरकार को प्रेषित कर दी गयी है। उक्त 300 फार्म मशीनरी बैंक में से 130 की स्थापना Integrated Livelihood Support Programme -ILSP के अन्तर्गत चयनित क्लस्टरों में की जायेगी, शेष फार्म मशीनरी बैंक कृषि विभाग/उद्यान विभाग द्वारा चयनित क्लस्टर में संचालित की जाऐगी। फार्म मशीनरी बैंक पर्वतीय क्षेत्रों में 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषकों को क्लस्टर में उपलब्ध कराये जायेंगे। स्थानीय स्तर पर उपयोगी कृषि यंत्र यथा- पावर वीडर, पावर टीलर, छोटा ट्रैक्टर, मंडुवा थे्रसर, जल पम्प, कृषि रक्षा यन्त्र, ब्रश-कटर, चैफ-कटर, एच0डी0पी0ई0 पाईप आदि दिये जायेंगे, जिसके द्वारा कृषक (हायरिंग) किराये पर उपयोग कर अतिरिक्त आय अर्जित करने का साधन होगा तथा सम्बन्धित को रोजगार प्राप्त होगा। समय से कार्य पूरा हो जायेगा, श्रम की बचत होगी, कृषि कार्यों की लागत कम होगी, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी, जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /