मुख्यमन्त्री ने स्व.शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया !
मुख्यमन्त्री ने स्व.शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया !
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामलीला मैदान, रूद्रपुर में तराई के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.पण्डित राम सुमेर शुक्ल जी के 102वें जन्म दिन पर आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने स्व.शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए कहा कि तराई को बसाने में उनका अहम योगदान रहा है। सरकार स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो और उनके आश्रितों के सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है। सरकार उनके सम्मान मे कोई कमी नही आने देगी। प्रदेश में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो की मासिक पेन्शन 04 हजार से बढ़ाकर 08 हजार रूपये की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की साजिश का पर्दाफाश कर भ्रष्टाचारियों को कानूनी कठघरे में खडा करने की ठोस कार्यवाही की जा रही है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि 8 माह के कार्यकाल में सरकार ने विभिन्न महकमो में व्याप्त भ्रष्टाचार की जडों को उखाडने के लिये रणनीति तैयार कर ली है, ताकि दोषियो को कानूनी कठघरे में खडा किया जा सकें। गरीबो का हक हम किसी को छिनने नही देगें।
रावत ने कहा अर्द्ध सैनिक बलो के जो जवान वीरगति को प्राप्त होते है उनके एक आश्रित को राजकीय सेवा का लाभ दिया जायेगा। उन्होने कहा कि रूद्रपुर मेडिकल कालेज का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाया जायेगा तथा नजूल भूमि और वर्ग-4 की भूमि पर मालिकाना हक देने के लिये सरल नीति बनायी जायेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश के चिकित्सालयों में चिकित्सको की तैनाती हेतु प्रभावी कदम उठाये जा रहे है।
ऊधमसिंह नगर/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /