अभिरक्षा से फरार नामी बदमाश पर 10,000 ईनाम -अशोक कुमार !
अभिरक्षा से फरार नामी बदमाश पर 10,000 ईनाम -अशोक कुमार !
अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने बताया कि पुलिस रेगुलेशन में निहित प्रावधानों के अऩ्तर्गत जनपद देहरादून में वर्ष 2004 में पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहे अभियुक्त सन्तोष पुत्र बचन सिंह निवासी जीत सिंह का फार्म, थाना छिपाला,फरीदाबाद, हरियाणा पर रु0 10,000/- (रुपये दस हजार) का पुरस्कार घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त जनपद देहरादून के थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 371/2001 धारा 395, 397 412 /भादवि एवं थाना जी0आर0पी0 में मुकदमा अपराध संख्या 223, 224 भादवि में वांछित है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /