उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विभाग का बड़ा घोटाला–दक्ष राजा!

उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विभाग का बड़ा घोटाला–दक्ष राजा!

आर टी आई के माद्यम से मिली जानकारी से हुआ खुलासा उत्तराखण्ड हिन्दू पर्सोनल लो बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष दक्ष राजा ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक पर आरोप लगाते हुए कहा की जिस प्रकार से विभाग की सामग्री खरीद में घोटाला किया गया है उसे विभाग ही नहीं बल्कि उत्तराखण्ड अभी बहुत गरीब प्रदेश है जिस को चलाने के लिए लोन लेना पड रहा है/ और अधिकारी ५ रूपये के पैन को ३५० रूपये में खरीद कर विभाग को चुना लगाया जा रहा है जब एक वाटर कूलर जिस की कीमत केवल ५ से १० हजार है उस को ४९५०० में खरीदा जा रहा है/ इस से एक बात तो साफ हो जाता है की अगर छोटे से सामान में इतना विभाग को लोटा जा रहा है तो विभाग की सभी सामग्री में इसे भी बड़ा घोटाला हो रहा है /साथ ही दक्ष राजा ने  सी एम से भी लिखित रूपये में जाच की मांग की थी लेकिन कुछ भी कार्यवाही न होने के चलते आज प्रेस वार्ता कर दक्ष ने पत्रकारों को बताया की अब भी अगर जाच नहीं होती है तो प्रधान मंत्री को भी एक लिखित पत्र  जाच के लिए भेजा जायेगा साथ ही उन्होंने कहा की जब तक दोषी अधिकारियो पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो हिन्दू पर्सनल लो बोर्ड अपनी लड़ाई जरी रखेगा/

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *