भारत के महासर्वेक्षक जनरल से गणेश जोशी ने की मुलाकत !
भारत के महासर्वेक्षक जनरल से गणेश जोशी ने की मुलाकत !
भारत के महासर्वेक्षक जनरल श्रीवास्तव से मिले मसूरी विधायक गणेश जोशी।
बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के हाथीबड़कला स्थित भारतीय सर्वेक्षण विभाग में भारत के महासर्वेक्षक मेजर जनरल वी0पी0 श्रीवास्तव से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए एक पुस्तक भेंट की।
विधायक जोशी ने बताया कि हाथीबड़कला एस्टेट से नयागांव एवं अनारवाला के लिए जाने वाली सड़क के पुर्ननिर्माण किया जाना अति आवश्यक है और इसी सड़क के पुर्ननिर्माण को लेकर एसजी से मुलाकात की। उन्होनें बताया कि इस सड़क के निर्माण से आवागमन में काफी सुविधा होगी और दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकेगा।
भारत के महासर्वेक्षक मेजर जनरल वी0पी0 श्रीवास्तव ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया है कि सड़क के पुर्ननिर्माण का कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जाऐगा। इस अवसर पर सहायक महासर्वेक्षक कर्नल कुनाल एस0बोसकर एवं भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री दीपक पुण्डीर भी उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!