देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कम्पनी गठन को मिली मंजूरी !
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कम्पनी गठन को मिली मंजूरी !
देहरादून स्मार्ट सिटी के क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कम्पनी के नाम से स्पेशल पर्पज वेहिकल (एस0पी0वी0) के गठन को मंजूरी दे दी गयी है। मंगलवार को शहरी विकास सचिव राधिका झा ने इस सम्बंध में शासनादेश भी जारी कर दिया है। शासनादेश के अनुसार देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 नामक एस0पी0वी0 के अध्यक्ष आयुक्त, गढ़वाल मंडल होंगे। आयुक्त, गढ़वाल मंडल सहित उपाध्यक्ष, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, अपर सचिव, शहरी विकास, अपर निदेशक, शहरी विकास एवं नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के प्रथम निदेशक होंगे। देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 में निदेशकों की संख्या न्यूनतम पांच एवं अधिकतम 14 रखी जा सकती है। देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी निदेशक मण्डल के सदस्य भी होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी का चयन उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य अखिल भारतीय सेवा संवर्ग के अधिकारियों में से अथवा शासन द्वारा निर्धारित योग्यताओं एवं अनुमय के मानदण्डों को पूरा करने वाले व्यक्ति का किया जायेगा। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कम्पनी, कम्पनी अधिनियम, 2013 के प्राविधानों के अन्तर्गत एक शासकीय कम्पनी होगी। इसका पंजीकरण कम्पनी अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत कराया जायेगा। इसके साथ ही कम्पनी का पंजीकृत कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी देहरादून द्वारा निर्धारित किये गये स्थान पर अवस्थित होगा।
देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 का अधिकृत शेयर कैपिटल रू0 10,00,000-/ होगा, इसके साथ ही शेयर मूल्य रू0 10.00 प्रति शेयर होंगे। पेड अप कैपिटल भी रू0 10,00,000-/ होंगे जिसमें उपाध्यक्ष, एम0डी0डी0ए0, सचिव एम0डी0डी0, मुख्य लेखाधिकारी एम0डी0डी0ए0, अधीक्षण अभियन्ता एम0डी0डी0ए0, नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून, स्वास्थ्य अधिकारी एवं वरिष्ठ वित्त अधिकारी नगर निगम देहरादून शेयर धारक होंगे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!