उत्तराखण्ड सरकार पर कांग्रेस ने लगाया आरोप फूंका पुतला!
प्रकाश पाण्डेय के परिवार को न्याय और 2000 कर्मी हड़ताल पर जाने कांग्रेस ने उत्तराखंड भाजपा सरकार पर आरोप लगे है कहा की भाजपा सरकार हर मुद्दों पर फ़ैल है /
हल्द्वानी के ट्रस्पोर्टर स्व0 प्रकाश पाण्डेय के परिवार को न्याय न मिल पाने तथा तीन माह की अवधि बीत जाने के बाद भी मजिस्ट्रेटी जांच पूरी न करने के विरोध में आज देहरादून महानगर महिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।
9 जनवरी, 2018 को जीएसटी की मार से परेशान प्रकाश पाण्डेय को आत्महत्या का रास्ता चुनना पड़ा था। उन्होंने कहा कि देश में लाखों लोग इस जबरन नोटबंदी व जीएसटी के कारण बर्बाद हो चुके हैं तथा स्व0 श्री प्रकाश पाण्डेय इस जीएसटी व नोटबंदी के दुष्परिणामों से प्रभावित उन लाखों लोगों के प्रतीक मात्र हैं/
महानगर महिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से मांग करते हुए स्व0 प्रकाश पाण्डेय के परिवार को न्याय दिये जाने एवं उनकी मौत की मजिस्ट्रेटी जांच शीघ्र पूरी करने की मांग की है।
उत्तराखण्ड की साधन सहकारी समितियां के लगभग 2000 सचिव एवं लेखाकार विगत 19 फरवरी से अपनी छः सूत्रीय मांगों पर राज्य सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी के विरोध में अनिष्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने देहरादून के परेड़ ग्राउण्ड में बैठे हुए इन हड़ताली कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सहकारिता के इन दो पदों को छोड़कर षेश सभी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को बैंक या राज्य सरकार के कर्मचारी के रूप में समायोजित कर लिया गया है तो सचिवों तथा लेखाकारों के साथ भी न्याय किया जाना चाहिए/
राज्य सरकार द्वारा उपरोक्त कर्मचारियों के माध्यम से अगस्त 2017 में हड़ताल पर जाने पर 30 अगस्त 2017 को जो समझौता इन कर्मचारियों के साथ किया गया था, राज्य सरकार ने यूटर्न लेकर उस समझौते का पालन नहीं किया है जो कि सरकार की विष्वसनीयता पर प्रष्नचिन्ह खडे करता है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /