उत्तराखंड में आज सबसे अधिक 2078 कोरोना पाॅजिटिव, राज्य में 40 हजार से अधिक
*उत्तराखंड में आज सबसे अधिक 2078 कोरोना पाॅजिटिव, राज्य में 40 हजार से अधिक*
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं । आज 2078 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 19 सितंबर को कोरोना से 14 मरीज की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 478 लोगों की मौत हो चुकी है।
शनिवार को देहरादून में 668 ,हरिद्वार 289,नैनीताल में 231 और उधम सिंह नगर में 397 कोरोना पॉजिटिव मामले आए। उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 40085 हो गयी है। वहीं 26973 उत्तराखंड में लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी भी 12465 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 67.29 प्रतिशत हुआ है।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.