*वाल्मीकि जयंती के अवसर पर निकली रैली के अवसर पर गणेश्व जोशी।
*वाल्मीकि जयंती के अवसर पर निकली रैली के अवसर पर गणेश्व जोशी।
देहरादून, दिनांक 30 अक्टूबर : उत्तराखंड बाल्मीकि समाज कल्याण समिति द्वारा भगवान महाऋषि बाल्मीकि की जयंती डीएल रोड चौक से करणपुर बाल्मीकि मंदिर तक रैली निकालकर शिक्षा को अपनाने नशे को दूर भगाने का संदेश दिया। रैली को मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने हाथों में शक्तियां पकड़ी हुई थी जिसमें बड़े सुंदर संदेश लिखें थे- बेटियों को पढ़ाना है झांसी की रानी बनाना है, नशे को दूर भगाना है परिवार को बचाना है।
इस अवसर पर पार्षद योगी योगेश महामंत्री राजीव गोदियाल सचिव जॉनी जतिन गोदियाल राकेश अड्डा अजय सतपाल रेशमा सोनिया कुसुम कांता देवी मीनू चड्ढा यशोदा देवी सरोज देवी तारा देवी राजीव आकाश आदि लोग उपस्थित थे
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi Ki report.