प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मनाने अधिकारियों से वार्ता करते- गणेश जोशी।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मनाने अधिकारियों से वार्ता करते- गणेश जोशी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न सेवा कार्यो का आयोजन कर रही है। जिसकी जिम्मेदारी विधायकों एवं पदाधिकारियों को दी गयी है। इन्हीं कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित तरीके से कराये जाने के सम्बन्ध में वीरवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। सोशल डिस्टिेंसिंग के साथ आयोजित बैठक में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) के अवसर पर 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रुप में मनाये जाने का निर्णय पार्टी द्वारा लिया गया है। जिसके क्रम में उन्होनें मसूरी विधानसभा क्षेत्र में होेने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की।
विधायक जोशी ने बताया कि 14 सितम्बर को बद्रीनाथ कालोनी में 70 बच्चों को पैन व कापी वितरित की जाऐगी, जिसका संयोजक डा0 बबीता सहौत्रा को बनाया गया है। 15 सितम्बर को सहस्त्रधारा में स्वच्छता एवं प्लास्टिक फ्री अभियान होगा, जिसका संयोजक जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान को बनाया गया है। 16 सितम्बर को गढ़ी कैंट के शहीद दुर्गामल्ल पार्क में दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन होगा, है। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में 05 बेड आईसीयू का शिलान्यास एवं फल वितरण किये जाऐगें, इस कार्यक्रम का प्रभारी मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल को बनाया गया है। 18 सितम्बर को जैतनवाला में इम्युनिटी किट वितरण का कार्यक्रम रखा गया है,
इस अवसर पर भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, शहीद दुर्गामल्ल मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, बूथ प्रभारी आरएस परिहार, युवा मोर्चा अध्यक्ष समीर डोभाल उपस्थित रहे।