शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस* क्लब देहरादून सेंटेनियल
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस* क्लब देहरादून सेंटेनियल (डिस्ट्रिक्ट ३२१ – सी १) *ने देहरादून जनपद के निम्न्न शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया*
१. श्री राजीव पांथरी – प्रधानाध्यापक, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गल्जवाड़ी
२. श्रीमती नेहा धमीजा – वरिष्ठ अध्यापिका, टब्बी टेल्स प्रीस्कूल, सहस्त्रधारा रोड
३. श्रीमती ममता वर्मा – इंचार्ज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डोईवाला (प्रथम)
४. श्रीमती अर्चना नौटियाल – अध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पौंधा
५. श्रीमती माधुरी घिल्डियाल – अध्यापिका, गुजराड़ा अन्तर कॉलेज, गुजराड़ा
*इस अवसर पैर क्लब की अध्यक्ष लायन श्रीमती संध्या डंगवाल, लायन प्रिया गुप्ता (सचिव ), लायन शशि बहुगुणा* (कोषाध्यक्ष), लायन *वी.के.बहुगुणा (डिस्ट्रिक्ट पी.आर.ओ), लायन सिद्धार्थ धमीजा (क्लब पी.आर.ओ), लायन निखिलेश गुप्ता, लायन एस.सी.जोशी, लायन (डॉ) मनीष गुप्ता, लायन (डॉ) आर.के.वर्मा, लायन* मुदित गुप्ता, आदि क्लब के कई लायन सदस्य मौजूद रहे I
इससे पूर्व क्लब ने पिछले दो महीनों में क्लब में शामिल हुए सदस्यों का भी स्वागत किया जिसमें श्री *अजय बहुगुणा हिम फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं श्री *अनिकेत भरतरी *लाइफ सावेर ब्लड ग्रुप* के फाउंडर भी शामिल रहे
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.