उद्योग जगत के भागीदार मिल कर पेट्रोलियम और संबद्ध उद्योगों में पेट्रोलियम और ऑयल रिफाइनिंग के कौशल बढ़ाएंगे

उद्योग जगत के भागीदार मिल कर पेट्रोलियम और संबद्ध उद्योगों में पेट्रोलियम और ऑयल रिफाइनिंग के कौशल बढ़ाएंगे

 

आईआईटी जोधपुर और उद्योग जगत के भागीदार मिल कर पेट्रोलियम और संबद्ध उद्योगों में पेट्रोलियम और ऑयल रिफाइनिंग के कौशल बढ़ाएंगे

• ऑयल रिफाइनरियों के हीट एक्सचेंजर्स के लिए आईआईटी जोधपुर के शोधकर्ताओं ने मशीन लर्निंग मॉडल का विकास किया
• उद्योग जगत के भागीदार अल्गो8 एआई प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से काम जारी

जोधपुर 19-अक्टूबर -2022 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर उद्योग जगत के भागीदारों के साथ मिल कर ऑयल और पेट्रोलियम रिफाइनरियों के हीट एक्सचेंजर्स के लिए डेटा पाइपलाइन बना रहा है और मशीन लर्निंग मॉडल का विकास कर रहा है। एल्गो8 एआई प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से यह कार्य प्रगति पर है।

प्रोजेक्ट के लिए सलाह सेवा दे रहे हैं आईआईटी जोधपुर में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. प्रदीप कुमार तिवारी और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसिस्टेंट प्रोफेसर और एसएआईडीई के एफिलिएटेड फैकल्टी डॉ. आंगन सेनगुप्ता। उनकी रिसर्च टीम में स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भी शामिल हैं।

रिफाइनरियों में हीट एक्सचेंजर्स खराब होने की समस्या लगी रहती है। इसलिए, इन यूनिट को नियमित रूप से मेंटेन करने के लिए पूरी तरह शटडाउन करना होता है या फिर नेटवर्क की यूनिट को बायपास करना होता है। हीट एक्सचेंजर्स सही से काम करता रहें इसके लिए नियंत्रण के साथ और सुनिश्चित रूप से इन्हें मेंटेन करना आवश्यक होता है। इस विशेष समस्या के समाधान के लिए प्रॉसेस इंजीनियरिंग और डेटा मॉडलिंग प्रौद्योगिकियों की बुनियादी समझ आवश्यक है।

प्रोजेक्ट में सामने रखी गई बुनियादी समस्या पर प्रो प्रदीप कुमार तिवारी प्रमुख केमिकल इंजीनियरिंग विभाग आईआईटी जोधपुर का कहना है आईआईटी जोधपुर केमिकल इंजीनियरिंग में आधुनिक मॉडलिंग और कम्प्युटेशन-आधारित जानकारी का भंडार है। इसलिए हमारे शोधकर्ता इस तरह की बुनियादी समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने में सक्षम हैं।

प्रोजेक्ट के बारे में डॉ. आंगन सेनगुप्ता, सहायक प्रोफेसर, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग और एफिलिएटेड फैकल्टी, एसएआईडीई, आईआईटी जोधपुर ने कहा] ^^यह प्रोजेक्ट दर्शाता है कि वर्तमान केमिकल इंजीनियरिंग जिसके तहत इंडस्ट्री 4-0 की स्थापना के लिए कम्प्युटेशन एक अभिन्न भाग है आज सामान्य केमिकल इंजीनियरिंग से बहुत आगे आ गया है और यह विभिन्न प्रॉसेस इंडस्ट्रीज़ की नई चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। आईआईटी जोधपुर का केमिकल इंजीनियरिंग विभाग ऐसी चुनौतियों का समाधान देने के लिए हर तरह से तैयार है।”

कथित चुनौतियों के समाधान हेतु रिसर्च टीम ने रिफाइनरियों की दक्षता बढ़ाने के लिए हीट एक्सचेंजर नेटवर्क के नियंत्रण और नियमित मेंटेनेंस के लिए डेटा पर आधारित मॉडल तैयार किया है। इससे ये समाधान प्राप्त होंगे

• प्री-हीट ट्रेनों की संपूर्ण और नियमित सफाई जो पूर्वानुमान के साथ प्रमाणिक भी हो
• विभिन्न रिफाइनरी संयंत्रों की नियंत्रण व्यवस्था के लिए ग्राफिकल इंटरफ़ेस
• जगत के मानक पर खरा डेटा की गुणवत्ता संबंधी सफाई और पर्जिंग

आईआईटी जोधपुर का यह मॉडल ऑयल रिफाइनरियों में हीट एक्सचेंजर के बार-बार खराब होने की समस्या का समाधान देगा और यह किसी भी पेट्रोलियम और उससे जुड़े उद्योगों में उपयोगी होगा।

इसके अतिरिक्त प्रोजेक्ट के कई अन्य उद्देश्य हैं जैसे
• हीट एक्सचेंजर ट्रेनों की स्थिति का लगातार ध्यान रखना
• प्रत्येक हीट एक्सचेंजर यूनिट के नेटवर्क प्रभाव का आकलन
• सफाई के लिए अगली निर्धारित तिथि का सुझाव देना
• एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस से अनुमानित परिणामों को देखने और यह सत्यापित करने का अवसर देना कि मॉडल कितना सटीक है
• ऑयल रिफाइनरी की साइट पर पर हीट एक्सचेंजर यूनिट की इस मॉडल के आधार पर नियमित मेंटेनेंस कर देखभाल का खर्च कम करना
• मॉडल के आधार पर ऐसेट की बेहतर उपलब्धता के साथ समय से चेतावनी देना
• मॉडल के आधार पर शटडाउन के बाद दुबारा चालू करने में कम समय लगना

आईआईटी जोधपुर विभिन्न विषयों को साथ लेकर बुनियादी बदलाव करने वाली प्रौद्योगिकियों सामाजिक चुनौतियां दूर करने के लक्ष्य से अग्रसर है।

Idea for news ke liye rudki se Amit singh negi kivreport.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *