बिजली के टैरिफ़ में 2.79% की वृद्धि- Upcl!
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली टैरिफ़ में 2.79% की वृद्धि की है। नई दरे 01 अप्रैल 2019 से लागू होगी। आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने नई दरों की जानकारी दी है।
बिजली के टैरिफ़ में 2.79% की वृद्धि- Upcl!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
Upcl ने 13.7% टैरिफ़ इज़ाफ़े की माँग रखी थी। जिसमें BPL और हिमाच्छादित क्षेत्रों को पूरी तरह से राहत दी गई है। घरेलू उपभोक्ताओं पर 15 पैसे पर यूनिट वृद्धि, व्यावसायिक 27 पैसे पर यूनिट वृद्धि, गौसाला/ गौसदन 2KW तक , 200 यूनिट प्रतिमाह घरेलू श्रेणी में शामिल, राज्य सरकार की होम स्टे योजना घरेलू श्रेणी में शामिल की गई है।लेकिन घर के मालिक का परिवार होम स्टे वाले आवास में ही निवास करना चाइए। साथ ही किसान टूबवेल पर PTW श्रेणी में 11 पैसे का इज़ाफ़ा किया गया है।
बाइट- सुभाष कुमार, अध्यक्ष, राज्य विद्युत नियामक आयोग
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /