मिठ्ठी बेह़ही प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्ता-गणेश जोशी!

मिठ्ठी बेह़ही प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्तागणेश जोशी!

मिठ्ठी बेह़ही प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्ता करते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं कैंट विधायक हरबंस कपूर।
अतिक्रमण अभियान में सैकड़ों आवासीय भवनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद से ही मिठ्ठी बेहड़ी के लोग ठंड के दिनों में अत्यधिक परेशानी में हैं। पिछले सात जनवरी से स्थानीय लोगों द्वारा धरना दिया जा रहा था, जिसे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने समस्या के समाधान करने के आश्वासन पर मंगलवार को समाप्त करवाया था। 
बुधवार को कैंट विधायक हरबंश कपूर एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी एस0ए0 मुरुगेशन से मुलाकात कर मिठ्ठी बेहड़ की समस्या का हल करने को कहा। उन्होंने बताया कि सर्दी के दिनों में वहां के निवासी बिना छत और दरवाजों के रात गुजार रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा दरवाजे एवं खिड़कियों को लगाये जाने पर सेना एवं पुलिस काम नहीं करने देती। जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी इस सम्बन्ध में जीओसी उत्तराखण्ड सब एरिया एवं छावनी परिषद के सीईओ से वार्ता हो गयी है और स्थानीय लोगों को घर के दरवाजे एवं खिड़कियों को लगाने की अनुमति अतिशीघ्र प्रशासन द्वारा जारी होगी। उन्होनें कहा कि भूमि स्थानान्तरण के सम्बन्ध में सिविल डिफेन्स लाइजनिंग बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। 
इस अवसर पर वीरेन्द्र रावत, प्रेम चंद, तजेन्द्र सिंह, मदनलाल, केशव कांत झा, किशन सिंह राठौर, सीमा रानी आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *