किसाऊ बहुद्देशीय परियोजना के एमओयू की तिथि शीघ्र होगी निर्धारित !
नई दिल्ली में किसाऊ बहुद्देशीय परियोजना पर 6 राज्यों के मध्य शनिवार को होने वाला एमओयू अपरिहार्य कारणो से नही हो पाया है। अब शीघ्र ही किसाऊ बहुउद्देशीय बांध परियोजना पर 6 राज्यों के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये जायेंगे।
किसाऊ परियोजना देहरादून जिले में टोंस नदी पर स्थित बहुद्देशीय परियोजना है। इसे वर्ष 2008 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था। इसमें भारत सरकार द्वारा जल घटक का 90 प्रतिशत की सीमा तक अनुदान सहायता के रूप में दिया जाएगा।
परियोजना से 660 मेगावाट जलविद्युत का उत्पादन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 97076 हेक्टेयर क्षेत्रफल की सिंचाई और घरेलू व औद्योगिक उपयोग के लिए 617 एमसीएम पानी उपलब्ध होगा। परियोजना से होने वाले सिंचाई व जल संबंधी लाभों का बंटवारा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा के मध्य किया जाएगा। परियोजना की कुल लागत 11550 करोड़ रूपए है।
Report of Amit Singh Negi for idea for news from Dehradun.