जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द बनी मिशल!

जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द  बनी मिशल!

 जम्मू कश्मीर में नौ चरणों के पंचायत चुनावों में भद्रवाह शहर में हिंदुओं की बहुलता वाले इस गांव में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए गांव के एकमात्र मुस्लिम परिवार के मुखिया को निर्विरोध अपना प्रतिनिधि चुना है चौधरी मोहम्मद हुसैन 54 मवेशी पालने वाले परिवार के मुखिया गुज्जर हैं/ हुसैन हंगा पंचायत के भेलन-खरोठी गांव के पंच चुने गए हैं/
गांव में रहने वाले 450 परिवारों में हुसैन का परिवार एकमात्र मुस्लिम परिवार है वह अपनी बीवी, पांच बेटों और बहू के साथ रहते हैं जबकि उन्होंने अपनी चारों बेटियों कीशादी कर दी है/
साझा भाईचारे पर नाज है
गांव के एक ग्रामीण धुनी चंद (57) ने बताया,‘ध्रुवीकृत और सांप्रदायिक आधार पर चीजों को देखने वाले इस समाज में यह अजीब लग सकता है लेकिन हमें अपने साझा भाईचारे पर बहुत नाज है  उन्होंने कहा कि हुसैन उनके समुदाय की सर्वसम्मत पसंद हैं/ उनका समुदाय सौहर्दपूर्ण सहअस्तित्व और भाईचारे के लिये एक मिसाल बन गया है जो हमारे देश की ताकत है/
 आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए भद्रवाह: देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *