तन्वी और अनस को पासपोर्ट जारी!
सरकार की आंतरिक जांच में पाया कि पासपोर्ट के लिए कार्यालय में अपना आवेदन देने गए एक हिंदू-मुस्लिम दंपति से लखनऊ के पासपोर्ट अधिकारी और पुलिस ने अपने दायरे से बाहर जाकर अप्रासंगिक सवाल पूछे भले ही इस दंपति का पासपोर्ट जारी कर दिए हो/ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) पीयूष वर्मा ने आज लखनऊ में पीटीआई-भाषा को बताया तन्वी/अनस सिद्दीकी के पासपोर्ट जारी कर दिए गए हैं/
सूत्रों ने बताया कि जांच में पाया पासपोर्ट के लिए कार्यालय में अपना आवेदन देने गए अंतरधार्मिक दंपति से धर्म के बारे में अप्रासंगिक सवाल पूछने वाले लखनऊ के पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने दायरे से बाहर जाकर पूछताछ की थी / दंपति ने पासपोर्ट अधिकारी पर कथित रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी अंतरधार्मिक शादी के कारण उन्हें निशाना बनाया गया था जिस के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है
आरपीओ पीयूष वर्मा ने बताया कि विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देश के तहत दंपति के सत्यापन के बाद अभी तक पुलिस से कोई रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है/ विदेश मंत्रालय के जून 2018 के नियमों के अनुसार पुलिस रिपोर्ट में छह अहम बिंदुओं में है कि अगर आवेदक पर कोई आपराधिक केस नहीं है और उसकी नागरिकता पर कोई विवाद नहीं है तो पासपोर्ट नहीं रोका जा सकता. इसी आधार पर तन्वी और अनस को पासपोर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली/देहरादून से आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की पोर्ट/