उत्तराखण्ड के मुख्यालो पर कांग्रेस का उपवास–प्रीतम सिंह !

उत्तराखण्ड के मुख्यालो पर कांग्रेस का उपवास–प्रीतम सिंह !

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर आज दिनांक 9 अपै्रल, 2018 को कांग्रेसजनों द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों में सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए एक दिवसीय प्रदेशव्यापी उपवास का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में गांधी पार्क में एक दिवसीय सामाजिक सौहार्द उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
    इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 2 अपै्रल, 2018 की घटना ने देश का सामाजिक सौहार्द बिगाडने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी सभी जाति धर्मों को साथ लेकर देश का सामाजिक सौहार्द बनाये रखना अपनी जिम्मेदारी समझती है तथा इस मुश्किल समय में राष्ट्र की अगुवाई करने के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि देश के सभी हिस्सों में शांति प्रबल हो। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों का अनुसरण करते हुए पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में सामाजिक सौहार्द उपवास कार्यक्रम का आयोजन कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है।
 इस अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा सामूहिक रूप से शपथ ली गई कि हम सब कांग्रेसजन आज दिनांक 9 अपै्रल, 2018 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के आगे एक दिवसीय उपवास के दौरान यह शपथ लेते हैं कि हम सब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पण्डित जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, लालबहादुर शास्त्री, श्रीमती इन्दिरा गांधी, एवं श्री राजीव गांधी द्वारा बताये गये राष्ट्रीय सौहार्द के रास्ते का हमेशा अनुसरण करेंगे एवं किसी भी कीमत पर देश के राष्ट्रीय सौहार्द को नहीं बिगड़ने देंगे तथा श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में देशभर के कांग्रेसजन देश की एकता, अखण्डता एवं आपसी भाईचारे के लिए किसी भी कुर्बानी के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *