अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट का निर्णय कुलभूषण जाधव के पक्ष में..?

अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट का निर्णय कुलभूषण जाधव के पक्ष में..?

कुलभूषण जाधव की रिहाई के संबंध में आज शाम को अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट का निर्णय आने वाला है  केस के बारे में भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कुलभूषण जाधव का ईरान के चाबहार से पाकिस्‍तान के एक आतंकी संगठन ने अपहरण किया था इस केबाद पाकिस्‍तान में ले जाकर खुफिया एजेंसी
अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट का निर्णय कुलभूषण जाधव के पक्ष में..?https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
आईएसआई के हवाले कर दिया गया और सूत्रों के मुताबिक ये भी बताया कि आईएसआई ने जैश-अल अदल संगठन का इस्‍तेमाल कुलभूषण को पकड़ने के लिए किया गया था भारतीय एजेंसियों के पास इस बात के पर्याप्‍त सबूत हैं किस तरह पाकिस्तानी  एजेंसियों ने जाधव को जासूसी के झूठे केस में फंसाया है/
पाकिस्‍तान और ईरान का सीमावर्ती इलाका अस्थिर क्षेत्र माना जाता है. पाकिस्‍तान जैश अल अदल संगठन का इस्‍तेमाल ईरान के खिलाफ भी करता है. ईरानी अधिकारियों के मुताबिक इस सीमावर्ती इलाकों में होने वाली आतंकी गतिविधियों में पाकिस्‍तान का समर्थन माना जाता है. हाल में अमेरिका ने जैश अल अदल संगठन को ईरान के आतंकी संगठन जुनदुल्‍लाह से संबद्ध घोषित किया है. जुनदुल्‍लाह को अमेरिका ने वैश्विक आतंकी संगठन के रूप में खासतौर पर चिन्हित किया है.आज अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट का निर्णय इस के खिलाप आने की पूरी उम्मीद है/
राजधानी दिल्ली / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *