शिमला- मनाली में अटल टनल के पास बर्फबारी, कोकसर में 1 फीट हिमपात, वाहनों पर लगा ब्रेक!
शिमला- मनाली में अटल टनल के पास बर्फबारी, कोकसर में 1 फीट हिमपात, वाहनों पर लगा ब्रेक!
दिसंबर में मनाली के आसपास बर्फ़बारी से पर्यटन कारोबारियों के लिए चेहरे खिल गए हैं और यह बर्फबारी संजीवनी बन कर आई है. मनाली घूमने पहुँचे पर्यटक भी घाटी में हो रही ताज़ा बर्फ़बारी का जमकर लुत्फ़ उठाते हुए नज़र आ
मनाली. हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी हुई. सूबे के मनाली सहित आसपास क्षेत्रों में गुरुवार को बर्फ गिरी. मनाली से 30 किमी आगे अटल टनल के दोनों छोरों पर बर्फबारी देखने को मिली.
अटल टनल के पास बर्फबारी के चलते पुलिस ने ट्रैफिक को सोलंगनाला के पास ही गुरुवार को रोक दिया था. लेकिन अब शुक्रवार को मौसम साफ हो गया है और धूप खिली है.
पर्यटकों का कहना है कि वे यहाँ पर आकर बर्फ़ के बीच जमकर मस्ती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें यहाँ पर बर्फ मिलेगी, लेकिन यहाँ पर आकर उनका सपना साकार हुआ है और लाइव स्नोफॉल देखने को मिला है.
पर्यटकों का कहना है कि ठंड भी काफ़ी ज़्यादा है. गुरुवार को मनाली से आगे अटल टनल, रोहतांग पास, कोकसर सहित अन्य इलाकों में बर्फ गिरी है.
लाहौल स्पीति के कोकसर में आधा फ़ीट के क़रीब, अटल टनल के साउथ पोर्टल में चार इंच के क़रीब ताज़ा बर्फ़बारी हुई है.
मनाली से अटल टनल रोहतांग की और फ़िलहाल 4×4 वाहनों को ही जाने की जाने की अनुमति दी जा रही है. प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से ख़राब मौसम के दौरान सफ़र ना करने की अपील की है.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।