‘हमास को हथियार देना बंद करे ईरान, इजरायल को…’ UN के मंच से अमेरिका का ओपन चैलेंज!
‘हमास को हथियार देना बंद करे ईरान, इजरायल को…’ UN के मंच से अमेरिका का ओपन चैलेंज!
इजरायल के हमास के खात्मे के संकल्प के पीछे पूरी मुस्तैदी से खड़े अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से तमाम आलोचनाओं के बीच ईरान को धमकी देते हुए ये बड़ा बयान दिया है.
अमेरिका ने इजरायल की आत्मरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र पर दबाव डाला है. इसके साथ ही अमेरिका ने यूएन के मंच से मांग की है कि ईरान, हमास सहित पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा बने अन्य सभी आतंकवादियों की मदद और उन्हें हथियार मुहैया कराना तत्काल प्रभाव से बंद करे. वरना इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक मसौदा पेश किया, जिसमें कहा गया है कि इजरायल को अपनी आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है. इसी दस्तावेज में ईरान पर दबाव बनाते हुए ये मांग की गई है वो ‘मिडिल ईस्ट और वेस्ट एशिया’ में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले चरमपंथी और आतंकवादी समूहों की आर्थिक मदद और उन्हें हथियार देना फौरन बंद कर दे
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो।