नई पेंशन स्कीम के खिलाफ इस देश में फूटा गुस्सा, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर मचा बवाल!
नई पेंशन स्कीम के खिलाफ इस देश में फूटा गुस्सा, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर मचा बवाल!
फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो की नई पेंशन स्कीम पर बवाल मच गया है. राष्ट्रपति की पेंशन सुधार को लेकर बनाई गई एक योजना अब विराट देशव्यापी प्रदर्शनों की वजह बन गई है.
पेंशन में सुधारों को लेकर फ्रांस में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश की नई पेंशन स्कीम के विरोध में शुरू हुए प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. गुरुवार को फ्रांस में लाखों लोगों ने मार्च निकालकर सरकार के प्रस्तावों का विरोध किया. इस दौरान पेरिस समेत देश के कुछ हिस्सों में
इस विराट प्रदर्शन के दौरान कई संगठनों ने सार्वजनिक हड़ताल का ऐलान करते हुए कई सरकारी सेवाओं को बाधित किया. उग्र प्रदर्शन के चलते फ्रांस की सार्वजनिक परिवहन सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई. इस दौरान स्कूलों और अन्य सिविल सेवाओं को बाधित करने के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे भड़के लोगों ने पुलिस और पेरिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश दर्ज कराया.
की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय यूनियनों ने सरकार द्वारा प्रस्तावित रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाने की योजना के खिलाफ व्यापक हड़ताल और विरोध प्रदर्शन तेज करने का आह्वान किया है. उनका कहना है कि ये बिल पारित हो जाता है तो फ्रांस में सरकारी नौकरियों में रिटायरमेंट की उम्र 62 से 64 हो जाएगी.
आपको बताते चलें कि फ्रांस के पीएम एलिजाबेथ बोर्न द्वारा इस महीने की शुरुआत में उल्लिखित प्रस्तावों के तहत, 2027 से लोगों को पूर्ण पेंशन के लिए 43 साल काम करना होगा, जबकि अभी यह 42 साल है.
पोल के मुताबिक नए सुधार जनता ने पूरी तरह से नकार दिए हैं. 68 फीसदी लोगों का कहना है कि वो इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे. वहीं फ्रांसीसी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस पुलिस अब ऐसे प्रदर्शनों में उमड़ रही भीड़ से निपटने के लिए नए एहतियाती कदम उठा रही है. देश के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने का कहना है कि प्रदर्शनों के मद्देनजर 10000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।