राजपुर रोड के व्यपारियो ने लगाई विधायक गणेश जोशी से गुहार!
राजपुर रोड के व्यपारियो ने लगाई विधायक गणेश जोशी से गुहार!
राजपुर रोड व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्या को लेकर विधायक गणेश जोशी से मिला उन का कहना है की प्रशासन उन की अनदेखी कर रही और दुकानों को तोड़ने की कोशिश कर रही है /
सरकार की ओर से उन व्यापारियों की अनदेखी हो रही है जिन को सालो पहले सरकार ने सड़क के किनारे दुकानों के पट्टे दिए थे इस से प्रभावित लोग जिन की दुकाने टूटने की कगार पर है उन को बचाने के लिए एक प्रितिनिधि मंडल ने आज छेत्र विधायक गणेश जोशी से गुहार लगाई / उन का साफतौर पर कहना था की जब हमें पट्टे दिए गए थे उस वक्त सरकार ने उन ऐसी कोई सरत नहीं की थी लेकिन आज हमारे पास जीवन यापन करने का और कोई साधन नहीं है तो हम कहा जाये /उन बात जन ने के बाद विधायक गनेह्स जोशी ने गंभीरता से लेते हुए के कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए साथ ही जब हल्द्वानी जैसी जगह में दोबारा दुकानों के पट्टे नवीकृत किये जा सकते है तो राजधानी देहरादून में क्यूँ नहीं /साथ ही व्यपारियो की समस्या को देखते हुए उन को पूर्ण अस्वाशन दिए की उन के साथ कोई भी अनदेखी नहीं की जाएगी /
बाइट–भाजपा विधायक गणेश जोशी/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /