मसूरी की समस्या को लेकर गणेश जोशी केंद्रीय मंत्रियो से कर रहे है मुलाकात!
मसूरी की समस्या को लेकर गणेश जोशी केंद्रीय मंत्रियो से कर रहे है मुलाकात!
हाल ही में गणेश जोशी मसूरी नोटिफाईड एरिया की समस्या को लेकर केंद्र मंत्री से मुलाकत कर लोटे है उन्होंने कहा की जो समस्या थी उस को लेकर केंद्र मंत्री गंभीर है साथ ही उन का पत्र मुख्यमन्त्री को भी मिल गया है जिस की सुचना गणेश जोशी ने दी इस के साथ जल्द वहा की समस्या दूर हो जाएगी/
गणेश जोशी जनता के लिए किसी भी हद तक जा सकते है इस बात को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है जनता का उन पर पूरा भरोसा है जिस के लिए विधायक भी तन मन धन से अपनी छेत्र की जनता के साथ खड़े है उन को निराश नहीं करते है /
विधायक गणेश जोशी लगातार अपने छेत्र के लोगो की हर संभव समस्या को सुलझाने की कोशिश करते है उन को देखते हुए छेत्र के लोग अपने व्यस्थ जीवन में भी उन की एक आवाज पर खड़े हो जाते है / इस लिए उन का नाम हमेशा सुर्खियों में रहा है विधायक से वहा की जनता न केवल मिनिस्टर बन्ने की राह देख रही बल्कि उन का पूर्ण सहयोग भी देखा जा रहा है/ अब ये तो वक्त ही बताएगा की मुख्यमन्त्री किस का नाम कैबिनेट मंत्री के लिए केंद्र को भेजते है/
बाइट — भाजपा विधायक गणेश जोशी /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /