शिमला- देवी देवता पहुंचे, अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव आज से, 1300 पुलिस जवान तैनात!
शिमला- देवी देवता पहुंचे, अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव आज से, 1300 पुलिस जवान तैनात!
दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ होगा.
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में इंटरनेशनल दशहरा उत्सव का आगाज मंगलवार से होगा. कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. कुल्लू पुलिस और जिला प्रशासन ने उत्सव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. उधऱ, सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर करीब 50 देवी-देवता आनी और बंजार, आसपास के क्षेत्रों से ऐतिहासिक धौलपुर मैदान पहुंचे गए हैं.
देवता कुड़ी जल के कारदार शेर सिंह ने कहा कि वह मंगलवावर को भगवान रघुनाथ के मंदिर सुल्तानपुर में हाजिरी भरेंगे. देवता श्रृंगार ऋषि के पुजारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि देवता श्रृंगार ऋषि ने भगवान राम के साथ यज्ञ किया था. भगवान राम के साथ इनका त्रेता युग को लेकर संबंध है. देवता अनंत रियालु नाग महाराज के कारदार ने बताया कि बंजार घाटी से 76 किलोमीटर पैदल चलकर हरियानों के साथ वह दशहरा मैदान पहुंचे हैं. देवता लक्ष्मी नारायण बंजार के कारदार विनोद ने कहा कि वह 80 किलोमीटर दूर से दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.
दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ होगा. इस बार 15 देश के सांस्कृतिक दल और बॉलीवुड सिंगर, पहाड़ी कलाकार सहित देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार लोक संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव का शुभारंभ राज्यपाल करेंगे.
इंडियन काउंसिल फ़ॉर कल्चरल के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अंजू रंजन ने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए प्रदेश सरकार ने आईसीसी से संपर्क किया था. इस बार मलेशिया, रशिया, साउथ अफ्रीका, कजाकिस्तान, रोमानिया, वियतनाम, कीनिया, श्रीलंका, ताइवान, ईराक, किर्गिस्तान, अमेरिका, के कलाकार दशहरा उत्सव में भाग लेंगे.
दशहरा उत्सव के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि 1300 पुलिस और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. फिलहाल, 1000 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है, जबकि दो दिन के भीतर 300 अन्य पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा. दशहरा उत्सव को लेकर 12 सेक्टर बनाए गए हैं. दशहरा मैदान के चारों तरफ 110 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. जेब कतरों पर सिविल यूनिफॉर्म में पुलिस जवानों की टीम की नजर रहेगी. दशहरा मैदान के चारों तरफ और शहर में नो पार्किंग जोन रहेगा.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट.