ओएनजीसी द्वारा 16  हीरो स्प्लैण्डर मोटर साइकिल पुलिस विभाग को प्रदान की।

ओएनजीसी द्वारा 16  हीरो स्प्लैण्डर मोटर साइकिल

 

पुलिस विभाग को प्रदान की।

ओएनजीसी म्यूजियम तेल भवन देहरादून में ओएनजीसी की कार्यकारी निदेशक श्रीमती प्रीता पंत व्यास द्वारा श्री अरूण मोहन जोशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पुलिस कार्य हेतु 16 हीरो स्प्लैण्डर मोटर साइकिलों की चाबी सुपुर्द की गयी। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ओएनजीसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत माह जनवरी में ओएनजीसी द्वारा जनपद पुलिस को 17 हौण्डा शाइन बाइकें सुपुर्द की गयी थी, उस समय ओएनजीसी की कार्यकारी निदेशक श्रीमती प्रीता पंत व्यास से जनपद को कुछ अन्य बाइकें दिये जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया था, जिस पर कार्यकारी निदेशक श्रीमती प्रीता पंत व्यास द्वारा जनपद पुलिस को उक्त बाइकें जल्द ही प्रदान किये जाने का आश्वासन प्रदान किया गया था। पुलिस को प्राप्त उक्त बाइकों से चीता पुलिस की कार्य दक्षता पर काफी प्रभाव पडेगा तथा किसी भी सूचना पर उनका रिपोर्टिंग टाइम और बेहतर होगा। इस अवसर पर श्रीमती प्रीता पंत द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि एक पुलिस विभाग ही ऐसा विभाग है जो अपने कार्यों के सम्पादन हेतु दिये गये संसाधनों का जनता की सेवा के लिये भरपूर उपयोग करते हैं। यह ओएनजोसी की छोटी सी पहल है। आम जनता की सेवा के लिये ओएनजीसी व पुलिस समर्पित है और हमेशा रहेगी। दिनांक 17-01-2020 को पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में ओएनजीसी की ओर से पुलिस को कुछ और बाइकें दिये जाने पर हमारे द्वारा सैद्धांतिक सहमति जताई गयी थी तथा अपने कार्यकाल को पूर्ण होने से पूर्व ही मैं उक्त बाइकों को पुलिस को उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत थी। आज दिनांक: 29-02-2020 को अपने कार्यकाल के आखिरी दिन मैं अपने सहयोगियों की सहायता से उक्त कार्य को पूर्ण कर पायी। ओएनजीसी महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की अभी और हैडों में भी मदद करेगा। इस अवसर पर पुलिस व ओएनजीसी के मध्य पुलिस कार्यालय स्थित महिला हैल्प लाइन के कार्यालय में सौंदर्यीकरण कराये जाने हेतु अनुबंध पत्र भी हस्ताक्षरित किया गया, जो जल्द ही ओएनजीसी द्वारा कराया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर ओएनजीसी की ओर से ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक के अलावा श्री विपुल कुमार जैन, समूह महाप्रबन्धक एवं हेड इन्फ्राइन्स्ट्रक्चर, श्री राजाराम द्विवेदी, महाप्रबन्धक सीएसआर, श्री अजय कलसी महाप्रबन्धक मानव संसाधन, श्री कमलेश डोभाल महाप्रबन्धक, श्री डीबी हाशमी उपमहाप्रबन्धक, श्री रजनीश द्विवेदी उपमहाप्रबन्धक, श्री एल0एम0लखेडा सीएसआर, श्री नरेश सूद सीएसआर तथा ओएनजीसी के अन्य पदाधिकारीगण तथा पुलिस विभाग की ओर से श्रीमती श्वेता चैबे पुलिस अधीक्षक नगर, श्री नरेन्द्र पंत क्षेत्राधिकारी मसूरी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *