मसूरी टनल के कार्य का उद्घाटन करने अक्टूबर में आएंगे केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी !

मसूरी टनल के कार्य का उद्घाटन करने अक्टूबर में आएंगे केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी !

Union Minister Nitin Gadkari will come in October to inaugurate the work of Mussoorie Tunnel: Cabinet Minister Ganesh Joshi :-

किमाड़ी मोटर मार्ग के लिए केन्द्रीय सड़क निधि से मिलेगी मद्द।

देहरादून, 14 जून 2021, सोमवार को एम0एस0एम0ई0 तथा खादी व ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय एम0एस0एम0ई0 एवं सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से, उनके ट्रांस्पोर्ट भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान काबीना मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय मंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की तथा मसूरी में 700 करोड़ की लागत से बनने वाली तकरीबन 2.74 किलोमीटर लम्बी टनल को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से हरी झंडी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

ज्ञात हो कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान देहरादून जनपद के कोरोना उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी के तौर पर कोरोना उपचार व्यवस्थाओं में व्यस्त होने के कारण गणेश जोशी राज्य सरकार में मंत्री बनने बाद पहली बार केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं।
मसूरी टनल निमार्ण की स्वीकृति प्रदान करने पर केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद करते हुए उन्होंने नितिन गड़करी को बताया कि राज्य के राजधानी शहर देहरादून से मात्र 34 किलोमीटर की दूरी पर वैश्विक पर्यटन मानचित्र में ‘‘पहाड़ों की रानी’’ के नाम से सुविख्यात नगर मसूरी स्थित है। लाखां पर्यटक प्रतिवर्ष मसूरी आवागमन करते हैं। जाम की वजह से पर्यटकों पर बड़ा ही नकारात्मक असर पड़ रहा था।

एम0एस0एम0ई0 प्रोजेक्टस को मिलेगा प्रोत्साहन और खादी के बंद पड़े प्रशिक्षण एवं प्रर्दशनी केन्द्रों का होगा पुनरोद्धार – राज्य एमएसएमई मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गड़करी के समक्ष राज्य की लघु एवं मध्यम व नैनो उद्यामों से जुड़ी दिक्कतों पर सहयोग की मांग रखी। जिस पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा हर संभव सहयोग का वादा किया। साथ ही खादी एंव ग्रामोद्योग बोर्ड के चम्बा, श्रीनगर, अल्मोड़ा, कालाढुंगी इत्यादि नगरों में स्थापित बन्द पड़े प्रशिक्षण केन्द्रों व उत्पादन इकाईयों के पुनरोद्धार के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग की मांग की। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आप प्रस्ताव भेजें, मंत्रालय की ओर से राज्य के प्रस्तावों को मैं स्वीकृत करुंगा। उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र में राज्य में बहुत संभावनाएं हैं।

किमाड़ी मोटर मार्ग के लिए सी0आर0एफ0 से दिया जाएगा सहयोग – मसूरी के किमाड़ी क्षेत्र की सड़क के निमार्ण हेतु कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने आश्वस्त किया कि केन्द्रीय सड़क निधि (सी0आर0एफ0) के माध्यम से इस हेतु सहयोग प्रदान किया जाऐगा।

आइडिया फॉर न्यूज़ फॉर के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Union Minister Nitin Gadkari will come in October to inaugurate the work of Mussoorie Tunnel: Cabinet Minister Ganesh Joshi :-
The help for the Kimari motorway will be available from the Central Road Fund. Dehradun, June 14, 2021, On Monday, MSME and Khadi and Village Industries Minister Ganesh Joshi, during their stay in Delhi, met Union Minister for MSME and Road Transport and Highways Nitin Gadkari, at his office located at Transport Bhawan. During this, Cabinet Minister Ganesh Joshi presented a replica of Kedarnath temple to the Union Minister and thanked him for giving the green signal to the Ministry of Road Transport and Highways, Government of India for about 2.74 km long tunnel to be built at a cost of 700 crores in Mussoorie. expressed. It is to be known that Cabinet Minister Ganesh Joshi is on his stay in Delhi these days. During the Corona transition period, Ganesh Joshi has reached Delhi to meet the central leaders for the first time after becoming a minister in the state government, due to being busy in the corona treatment arrangements as in-charge of the corona treatment arrangements of Dehradun district. Thanking the Union Minister for granting approval for the construction of Mussoorie Tunnel, he told Nitin Gadkari that the city of Mussoorie, which is famous as the “Queen of Hills” in the global tourism map, is located just 34 km from the state’s capital city Dehradun. is. Lakhs of tourists visit Mussoorie every year. The traffic jam was having a negative impact on the tourists. MSME projects will get encouragement and the closed training and exhibition centers of Khadi will be revitalized – State MSME Minister Ganesh Joshi has demanded cooperation in front of Union MSME Minister Nitin Gadkari on the problems related to small and medium and nano enterprises of the state. On which the Union Minister promised all possible cooperation. He also sought cooperation from the Central Government for the revitalization of the closed training centers and production units established in the cities of Chamba, Srinagar, Almora, Kaladhungi etc. of Khadi and Village Industries Board. On which the Union Minister said that you send the proposal, I will accept the proposals of the State on behalf of the Ministry. He said that there is a lot of potential in the state in Khadi and Village Industries sector. Cooperation will be given from CRF for Kimari Motor Road – On the proposal of Cabinet Minister Ganesh Joshi for the construction of road in Kimari area of ​​Mussoorie, Union Minister Nitin Gadkari assured that cooperation will be provided through Central Road Fund (CRF) for this. .
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News For.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *