टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपना बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर पेश किया
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपना बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर पेश किया
· पूरी तरह नए कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5 लीटर के चार सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन की नई शक्तिशाली के-सीरिज के इंजन हैं तथा सीमलेस मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) / ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (एटी) का विकल्प है।
· सभी एटी रूपांतर इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (आईएसजी) के साथ उन्नत लिथियम आयन बैट्री से युक्त है। इसमें ईंधन की बेहतर कुशलता के लिए टॉर्क एसिस्ट फंक्शन, आईडल स्टार्ट स्टॉप फंक्शन, ब्रेक एनर्जी रीजेनरेशन होता है।
· पूरी तरह नई अर्बन क्रूजर एक्सक्लूसिव रस्टिक ब्राउन और स्पेशल डुअल टोन कलर्स के टोयोटा के लिए मोनो टोन कलर में मिलेंगी। इनमें रस्टिक ब्राउन विद सिज्ज़लिंग ब्लैक रूफ और ग्रूवी ऑरेंज विद सनी व्हाइट रूफ शामिल है।
· अन्य आकर्षक मोनोटोन रंगों की रेंज – सॉव सिल्वर, ग्रूवी ऑरेंज, आयकनिक ग्रे, स्पंकी ब्लू और सनी व्हाइट तथा आकर्षक डुअल टोन स्पंकी ब्लू विद सिजलिंग ब्लैक रूफ में भी उपलब्ध है।
· मूल्य Rs. 840,000 से लेकर Rs. 11,30,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
रुड़की, 23 सितंबर 2020: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपना सबसे नया एसयूवी पेश किया। पूरी तरह नई टोयोटा अर्बन क्रूजर इस वर्ग में अपनी पेशकश को दुरुस्त करेगी और युवा ग्राहकों की बढ़ती संख्या की जरूरतें पूरी करेगी। टो
टोयोटा अर्बन क्रूजर के लिए बुकिंग चालू है। ग्राहक ऑनलाइन कार बुक कर सकते हैं (www.toyotabharat.com) या अपने नजदीक के टोयोटा डीलरशिप में आइए।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.