किसान आंदोलन का असर दबाने भाजपा ने शुरू की तिरंगा यात्रा, जानिए इससे कितना मिलेगा फायदा!
किसान आंदोलन का असर दबाने भाजपा ने शुरू की तिरंगा यात्रा, जानिए इससे कितना मिलेगा फायदा!
To suppress the effect of the farmers’ movement, the BJP started the tricolor yatra, know how much it will benefit :-
किसानों के आंदोलन के बीच भाजपा ने हरियाणा में शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा शुरू की है. 14 दिन तक चलने वाली इस यात्रा की शुरूआत भिवानी से की गई. किसानों के विरोध को कम करने के लिए जनता के बीच जाने को लेकर ये यात्रा अहम मानी जा रही है.
भाजपा (BJP) ने हरियाणा (Haryana) में शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) शुरू की है. 14 दिन तक चलने वाली इस यात्रा की शुरूआत भिवानी में सबसे पहले लोहारू से की गई. जिसमें सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ शामिल रहे. कृषि मंत्री ने तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने पर किसानों का आभार जताया है.
आठ माह से जारी किसान आंदोलन के बीच भाजपा की यह तिरंगा यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. सरकार व किसानों के बीच चल रहे टकराव से निपटने के लिए भाजपा ने शहीदों की याद में प्रदेश भर के हर हलके में तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है. ख़ास बात ये है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने भी इस यात्रा का विरोध न करने ऐलान किया है. इसके बाद भाजपा व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस भी ली है. भिवानी के बहल क़स्बे से लोहारू क़स्बे तक हजारों ट्रैक्टरों के क़ाफ़िले के साथ निकाली गई इस यात्रा की अगुवाई कर रहे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हज़ारों किसानों ने शहीदों की याद में जयकारे के साथ निकाली इस यात्रा को एतिहासिक व भव्य बना दिया. उन्होंने कहा कि किसानों का ये प्यार व आशीर्वाद हमेशा बने रहे. उन्होंने कहा कि किसान हमारे मालिक हैं और हम उनके सेवक. दलाल ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र पहले और पार्टी बाद में है.
किसान नेताओं ने इस यात्रा का विरोध न करने का ऐलान किया था. भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आज़ाद ने वीडियो जारी कर कहा था कि ये भाजपा की साज़िश है कि तिरंगे के बहाने किसानों को बदनाम किया जाए. पर किसान भाजपा की साज़िश का शिकार नहीं होंगे और तिरंगा यात्रा का विरोध नहीं करेंगे. रवि ने कहा कि तिरंगा यात्रा के अलावा हरियाणा में भाजपा व जजपा नेताओं के हर कार्यक्रम का विरोध करते रहेंगे.
To suppress the effect of the farmers’ movement, the BJP started the tricolor yatra, know how much it will benefit :-
In the midst of the farmers’ agitation, the BJP has started the Tiranga Yatra in the memory of the martyrs in Haryana. This 14-day long journey was started from Bhiwani. This yatra is being considered important to go among the public to reduce the protest of the farmers. BJP has started Tiranga Yatra in memory of martyrs in Haryana. This 14-day long journey was first started from Loharu in Bhiwani. In which the state’s Agriculture Minister JP Dalal and BJP state president OP Dhankhar were involved. The Agriculture Minister has thanked the farmers for making the Tiranga Yatra historic. This tricolor yatra of BJP is considered to be very important in the midst of the farmers’ agitation which has been going on for eight months. In order to deal with the ongoing conflict between the government and the farmers, the BJP has decided to take out a tricolor yatra in every part of the state in the memory of the martyrs. The special thing is that the United Kisan Morcha has also announced not to oppose this yatra. After this the BJP and the police administration have also breathed a sigh of relief. Agriculture Minister JP Dalal, who is leading the march from Bhiwani’s Bahal town to Loharu town with a convoy of thousands of tractors, said that thousands of farmers took out with a cheer in the memory of the martyrs, making this journey historic and grand. He said that this love and blessings of farmers should always be there. He said that farmers are our masters and we are their servants. Dalal said that for us the nation is first and the party is second. The farmer leaders had announced not to oppose this yatra. The youth state president of BKU, Ravi Azad, had released the video and said that it is a conspiracy of the BJP to defame the farmers on the pretext of tricolour. But the farmers will not fall prey to BJP’s conspiracy and will not oppose the tricolor yatra. Ravi said that apart from the tricolor yatra, he would continue to oppose every program of BJP and JJP leaders in Haryana.
Bureau Report for Idea for News Sumit Kamboj from Chandigarh with Amit Singh Negi from Dehradun.