टेली नर्सिंग सेवा विधिवत शुरू कर दी गई है -एम्स,ऋषिकेश !
टेली नर्सिंग सेवा विधिवत शुरू कर दी गई है -एम्स,ऋषिकेश !
Tele Nursing Service has been duly started – AIIMS, Rishikesh :-
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स,ऋषिकेश में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी के निर्देशन में टेली नर्सिंग सेवा विधिवत शुरू कर दी गई है, जो कि कोविडकाल के मद्देनजर संस्थान द्वारा संचालित की जा रही टेलीमेडिसिन सेवा के अंतर्गत संचालित हो रही है। जिससे होम आइसोलेशन वाले और सामान्य मरीज इसका लाभ लेने लगे हैं। जिससे होम आइसोलेशन वाले कोविड संक्रमित व सामान्य मरीज अपनी बीमारी से संबंधित परामर्श घर बैठे ही ले सकते हैं। इस अवसर पर कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सैना ने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा विशेषरूप से उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जो लोग कोविड पॉजिटिव हैं और होम आइसोलेशन में हैं, इसके अलावा अन्य सामान्य मरीज भी संस्थान की टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ ले सकते हैं। कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य व टेली नर्सिंग सेवा की नोडल ऑफिसर डा. सी. वसंता कल्याणी ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए होम आइसोलेशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि मरीज बेहतर पौष्टिक आहार, व्यायाम व नियमित तौर पर भाप लेकर घर पर ही ठीक हो सकते हैं। एम्स की टेलीमेडिसिन सेवा के नोडल ऑफिसर डा. योगेश बहुरूपी ने बताया कि कोविडकाल में मरीजों की सुविधा के लिए संस्थान द्वारा संचालित की जा रही टेलीमेडिसिन सेवा वर्चुअल ओपीडी के तहत ही टेली नर्सिंग सेवा शुरू की गई है। जो कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक संचालित की जा रही है। इस वर्चुअल ओपीडी के माध्यम से जो भी मरीज एम्स ऋषिकेश में पहले से अपना उपचार करा रहे हैं, वह अस्पताल न आकर फोन कॉल के माध्यम से अपने कंसलटेंट से बात कर सकते हैं, ताकि उनकी बीमारी को लेकर जो भी समस्या है उसका समाधान किया जा सके।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित की जा रही संवाद डेस्क के माध्यम से पोस्ट कोविड मरीजों के लिए भी टेलीनर्सिंग के माध्यम से परामर्श दिया जा रहा है, ऐसे में यदि कोई कोविड पॉजिटिव मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होता है तो उसे घर पर किस तरह से आवश्यक सावधानियां बरतनी हैं, ऐसे फोन कॉल्स को संवाद डेस्क से टेलीनर्सिंग सेवा में ट्रांसफर किया जाता है,जिस पर मरीज को नर्सिंग संबंधित परामर्श दिया जाता है। टेली नर्सिंग टीम में शामिल नर्सिंग ट्यूटर विश्वास ए.एस., प्रिया शर्मा व हेमलता ने बताया कि कोविड पॉजिटिव मरीजों के मानसिक संतुलन पर भी कोविड संक्रमित होने के बाद दुष्प्रभाव पड़ता है, लिहाजा टेली नर्सिंग सेवा के माध्यम होम आइसोलेशन अथवा पोस्ट कोविड मरीजों को इससे संबंधित सहायता दूरभाष नंबर 74549 89545 पर उपलब्ध कराई जा रही है।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून के ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Tele Nursing Service has been duly started – AIIMS, Rishikesh :-
In All India Institute of Medical Sciences, AIIMS, Rishikesh, under the direction of Director Padmashree Professor Ravi Kant, tele nursing service has been duly started, which is being operated under the telemedicine service being run by the institute in view of the Kovid period. Due to which home isolation and normal patients have started taking advantage of it. Due to which Kovid infected and normal patients with home isolation can get consultation related to their disease sitting at home. On this occasion the Head of the Department of Community and Family Medicine Prof. Vartika Saxena said that the telemedicine service has been specially started for those people who are Kovid positive and are in home isolation, besides other general patients can also take advantage of the telemedicine service of the institute. Dr. C. Vasanta Kalyani, Principal of College of Nursing and Nodal Officer of Tele Nursing Service, told that the precautions to be taken during home isolation for Kovid patients were given detailed information. Told that patients can recover at home by taking better nutritious diet, exercise and steaming regularly. Dr. Yogesh Bahurupi, the nodal officer of the telemedicine service of AIIMS, said that for the convenience of the patients during the Kovid period, the telemedicine service being operated by the institute has been started only under the virtual OPD. Which is being operated every week from Monday to Saturday from 9 am to 5 pm. Through this virtual OPD, patients who are already undergoing treatment in AIIMS Rishikesh can talk to their consultants through phone calls without coming to the hospital, so that whatever problem they have regarding their illness can be resolved. Can you Manish Sharma, Assistant Professor, College of Nursing said that counseling is also being done through telenursing for post covid patients through the dialogue desk being operated by the institute, in such a situation if a covid positive patient is discharged from the hospital. So how he has to take necessary precautions at home, such phone calls are transferred from communication desk to telenursing service, on which nursing related counseling is given to the patient. Nursing tutor Vishwas AS, Priya Sharma and Hemlata, who were involved in the tele nursing team, said that even after being infected with Kovid, there is a side effect on the mental balance of Kovid positive patients, so home isolation or post Kovid patients can be given through tele nursing service. Help related to this is being made available on the phone number 74549 89545.
Amit Singh Negi reports from Rishikesh, Dehradun for Idea for News.