विधानसभा चुनाव से पहले UP में अपना ठिकाना बनाने की फिराक में हैं रोहिंग्या !
विधानसभा चुनाव से पहले UP में अपना ठिकाना बनाने की फिराक में हैं रोहिंग्या!
So are the Rohingyas trying to make their hideout in UP before the assembly elections :-
यूपी एटीएस ने अवैध रोहिंग्या अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बरामद किए गए हैं.
अनुज मिश्रा\लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से रोहिंग्याओं के खिलाफ एटीएस ताबड़तोड़ कार्यवाई कर रही है. एटीएस ने खुलासा किया है कि उत्तरप्रदेश में रोहिंग्या अपराधी अपना ठिकाना बनाने की फिराक में हैं. ऐसे में उत्तरप्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर खुफिया तंत्र अलर्ट पर है.
रोहिंग्या अपराधियों के पास से मिले फर्जी दास्तावेज
दरअसल, यूपी एटीएस ने अवैध रोहिंग्या अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बरामद किए गए हैं.
दिल्ली में रहता है वेंडर आमिर हुसैन
अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हैं. गिरफ्तार हुए इन अपराधियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. पूछताछ के दौरान पता चला है कि देश में आमिर हुसैन नामक वेंडर है जो अवैध तरीके से रोहिंग्या नागरिकों को भारत में एंट्री कराता है. वेंडर दिल्ली के खजूरी खास से ऑपरेट करता है.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ राजेंद्र सिंह देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट.
So are the Rohingyas trying to make their hideout in UP before the assembly elections :-
UP ATS has arrested 11 criminals so far, taking strict action against illegal Rohingya criminals. Passport, Ration Card, Voter Card, Aadhar Card, PAN Card, Driving License etc. made on the basis of forged documents have been recovered from their possession.
Anuj Mishra\Lucknow: ATS is taking swift action against Rohingyas in Uttar Pradesh for a few days. ATS has revealed that Rohingya criminals are trying to make their hideout in Uttar Pradesh. In such a situation, the intelligence system is on alert regarding the upcoming assembly elections in Uttar Pradesh.
Fake documents found from Rohingya criminals
Actually, UP ATS has arrested 11 criminals so far, taking strict action against illegal Rohingya criminals. Passport, Ration Card, Voter Card, Aadhar Card, PAN Card, Driving License etc. made on the basis of forged documents have been recovered from their possession.
Vendor Aamir Hussain lives in Delhi
Security agencies are alert about Bangladeshi and Rohingya living in India illegally. There have been many big revelations in the interrogation of these arrested criminals. During interrogation, it has come to know that there is a vendor named Amir Hussain in the country who illegally gets Rohingya citizens to enter India. The vendor operates from Khajuri Khas in Delhi.
Bureau report from Lucknow Rajendra Singh Dehradun for Idea for News.