मालदेवता में बारिश ने मचाई भारी तबाही/Rain wreaked havoc in Maldevta :-
मालदेवता में बारिश ने मचाई भारी तबाही/Rain wreaked havoc in Maldevta :-
कई जगह रास्ते बंद घर व खेतों में मलबा घुसा
DEhradun: कुछ दिनों की भीषण गर्मी के बाद कल देर रात देहरादून में जबरदस्त बारिश हुई। शहर से लेकर गांव तक बारिश का असर देखने को मिला तो वही Doon के मालदेवता क्षेत्र में बारिश अपने साथ भारी तबाही भी लेकर आई.
बादल फटने जैसी स्थिति के चलते खेतों मकानों होटल व रेस्टोरेंट को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मुख्य तौर पर यहां पी पी सी एल क्षेत्र में सर्वाधिक नुकसान होने की संभावनाएं दिखरही है खाना की तड़के सुबह तक राहत टीमें मौके पर नहीं पहुंच पाई थी। स्थानीय लोगों द्वारा ही पुलिस को इस बादल फटने की सूचना दी गई थी।
भारी बारिश के कारण कई जगह रास्ते अवरोध हो चुके हैं तो मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से रास्ता पूरी तरह से आवागमन के लिए बंद है। मालदेवता नदी रही थी पानी काफी चढ़ा हुआ है जिस कारण वहां लोगों को जाने से रोका जा रहा है।
अभी पूर्ण क्षति का आंकलन नहीं किया जा सका है वह प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
देहरादून के रायपुर से मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर गत रात्रि बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है। मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। यहां पीपीसीएल और द्वारा क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बाफल फटने की जानकारी दी है। प्रशासन की टीम अभी मौके पर नहीं पहुंची है। इससे नुकसान का सही आंकलन नहीं हुआ है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Debris entered the houses and fields closed on the way in many places
DEhradun: After a few days of scorching heat, Dehradun received heavy rains late last night. When the effect of rain was seen from city to village, the same rain in Maldevta area of Doon brought with it huge devastation.
Due to cloudburst-like situation, farms, houses, hotels and restaurants have suffered a lot. Mainly in the PPCL area, there is a possibility of maximum damage, the relief teams could not reach the spot till the early morning of the meal. It was only by the local people that the police were informed about this cloudburst.
Roads have been blocked at many places due to heavy rains, so the road is completely closed for traffic due to heavy debris coming near Maldevta Junction. Maldevta river was there, the water is very high, due to which people are being prevented from going there.
The full damage has not been assessed yet, the administration team has reached the spot.
There has been a lot of destruction due to cloudburst last night on the road going from Dehradun to Maldevta. Debris and rain water have damaged some houses, hotels, dhabas and farms here. The movement has come to a complete halt due to heavy debris coming near Maldevta Junction. Here PPCL and the people of the area are facing a lot of difficulties.
Local people have informed the administration about the baffle burst. The administration team has not yet reached the spot. This has not resulted in an accurate assessment of the damage.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News