कोरोना के 90% से ज्यादा मरीज घर पर ही ठीक हो रहे: डॉ त्रेहन!
कोरोना के 90% से ज्यादा मरीज घर पर ही ठीक हो रहे: डॉ त्रेहन!
Over 90% of Corona patients recovering at home: Dr. Trehan!
नई दिल्ली: एम्स (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया, मेदांता के डॉ नरेश त्रेहान, HOD मेडिसिन और प्रोफेसर AIIMS डॉ नवीन विग और DG हेल्थ डॉ सुनील कुमार ने COVID-19 से संबंधित मुद्दों पर जानकारी देते हुए कहा, ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा, रेमडेसिविर हर मरीज के लिए जरूरी नहीं, माइल्ड केसेज में इससे और ज्यादा नुकसान हो सकता है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की होल्डिंग?
एम्स (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा,
लोगों ने घबराहट में रेमडेसिविर इंजेक्शन की होल्डिंग शुरू कर दी है, जिससे इसकी कमी हो गई है और इस कारण इसकी कालाबाजारी भी होने लगी है.
उन्होंने कहा, घबराने वाली बात नहीं है. Panic न करें. ऑक्सीजन की कमी को लेकर उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने ऑक्सीजन की होल्डिंग भी शुरू कर दी है, ये करना गलत है.
90% लोग घर पर ही हो सकते हैं स्वस्थ
मेदांता के डॉ नरेश त्रेहान ने कहा, रेमडेसिविर कोई मैजिक इंजेक्शन नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा, जब आपकी सेचुरेशन 95 -97 है तो ऑक्सीजन की कोई जरुरत नहीं है. एकदम से ऑक्सीजन न लगाएं. ऐसे में किसी जिंदगी से खिलवाड़ हो सकती है. डॉ नरेश त्रेहन ने कहा, जैसे ही RTPCR टेस्ट पॉजिटिव आता है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लें. 90% लोग अपने आप ही ठीक हो जायेंगे, यदि अच्छे से घर में अपनी देखभाल करें, ठीक से आइसोलेट रहें.
योग की बहुत बड़ी भूमिका
डॉ नरेश त्रेहान ने कहा, करोना के दौरान योग की बहुत बड़ी भूमिका है. प्राणायाम बहुत कारगर है. यदि आपको सांस की कोई प्रॉब्लम हो रही है तो गहरी सांस लें और पेट के बल लेट जाएं. इससे आपका ऑक्सीजन लेवल कण्ट्रोल हो जायेगा. यदि इससे फायदा न हो तो आप डॉक्टर से मिलें.
कॉपी पेस्ट के साथ आभार।
आइडिय फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
New Delhi: AIIMS Director Dr. Randeep Guleria, Dr. Naresh Trehan of Medanta, HOD Medicine and Professor AIIMS Dr. Naveen Wig and DG Health Dr. Sunil Kumar while giving information on issues related to COVID-19, said, Most patients are at home Can only be cured Also, he said, Remedisvir is not necessary for every patient, it can cause more harm in mild cases.
Holding of remadecivir injection?
AIIMS director Dr. Randeep Guleria said,
People have started holding Remedisvir injection in panic, due to which it has decreased and due to this, black marketing has also started.
He said, there is nothing to panic. Do not panic. On lack of oxygen, he said, some people have also started holding oxygen, this is wrong to do.
90% of people can be healthy at home
Dr. Naresh Trehan of Medanta said, Remedesvir is not a magic injection. He also said, when your saturation is 95 -97, there is no need for oxygen. Do not apply oxygen at all. In such a situation, it can be messing with any life. Dr. Naresh Trehan said, as soon as RTPCR test comes positive then you should consult your doctor. 90% people will be cured on their own, if they take care of themselves at home, be well isolated.
Big role of yoga
Dr. Naresh Trehan said, Yoga has a very big role during Karona. Pranayama is very effective. If you are having any breathing problem, take a deep breath and lie down on your stomach. This will control your oxygen level. If you do not benefit from this, then see a doctor.
Gratitude with copy paste.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News