नागपुर: महिला मित्र को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने पर हो गया शख्स का मर्डर! मामले में 5 लोग गिरफ्तार!
नागपुर: महिला मित्र को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने पर हो गया शख्स का मर्डर! मामले में 5 लोग गिरफ्तार!
Nagpur: Man murdered after sending friend request to female friend! 5 people arrested in the case :-
विवाद इस बात पर हुआ कि फ्रेंडशिप डे पर किसी शख्स ने एक महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसके चलते नाराज लड़कों ने पहले तो मारपीट की और धमकाया था.
महाराष्ट्र ) के नागपुर में एक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के चलते हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि कुछ लड़कों ने अपनी महिला मित्र को फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने पर एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है. इसके अलावा पुलिस हत्या में और लोगों के शामिल होने के एंगल से भी जांच कर रही है.
कहा जा रहा है कि विवाद इस बात पर हुआ कि फ्रेंडशिप डे पर किसी शख्स ने एक महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसके चलते नाराज लड़कों ने पहले तो मारपीट की और धमकाया था. हालांकि, इसके तीन दिन बाद यानि 4 अगस्त बुधवार को विवाद फिर बढ़ा. इस दौरान लड़कों ने शख्स की चाकू से गोद कर हत्या कर दी और लाश को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए.
नागपुर के नंदनवन पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नागपुर पुलिस के एडिशनल सीपी सुनील फुलारी का कहना है कि इस हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं और पूरे मामले में अब तक 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हेमंत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
Nagpur: Man murdered after sending friend request to female friend! 5 people arrested in the case :-
The dispute arose over the fact that on Friendship Day, a man sent a friend request to a woman, due to which the angry boys had first assaulted and threatened them.
In Nagpur, Maharashtra, a case of murder has come to light due to sending a friend request. It is reported that some boys murdered a man with a knife after sending a friend request to his female friend on Friendship Day. At present, the police is investigating the matter and so far 5 people have been arrested. Apart from this, the police is also investigating from the angle of involvement of more people in the murder.
It is being said that the dispute happened over the fact that on Friendship Day, a man sent a friend request to a woman, due to which the angry boys had first beaten and threatened them. However, three days later, ie on Wednesday, 4 August, the dispute escalated again. During this, the boys murdered the man with a knife and fled after throwing the body in the bushes.
Police officials have started investigation by registering a case of murder at Nandanvan police station in Nagpur. Additional CP of Nagpur Police Sunil Phulari says that the police have got important clues in this murder case and so far 5 people are being interrogated in the whole case. The police is also investigating the CCTV cameras installed in the area in this whole matter.
Hemant Panwar from Delhi with Amit Singh Negi from Dehradun Bureau report for Idea for News