कोरोना संकट पर एक्शन में मोदी सरकार, Vaccine-Oxygen पर कस्टम ड्यूटी हेल्थ सेस भी माफ!

कोरोना संकट पर एक्शन में मोदी सरकार, Vaccine-Oxygen पर कस्टम ड्यूटी हेल्थ सेस भी माफ!

Modi government in action on Corona crisis, custom duty health cess on Vaccine-Oxygen also waived !

नई दिल्ली: कोरोना कोल में लोगों को हो रही परेशानी से बचाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने 3 बड़े फैसले लिए हैं. इसके तहत मेडिकल ऑक्सीजन, उसके उपकरणों और कोरोना वैक्सीन पर 3 महीने के लिए कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस को माफ कर दिया गया है. केंद्र के इस फैसले से अब इनके दाम कम हो जाएंगे, जिससे जनता को राहत मिलेगी.
PM मोदी ने बैठक में लिया निर्णय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में शनिवार को हुई ऑक्सीजन उपलब्धता की समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने जोर दिया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता है.

मेडिकल इक्वीपमेंट्स को जल्द कस्टम क्लीयरेंस

इसके साथ पीएम ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट (Revenue Department) को निर्देश दिए कि वो इस तरह के सभी इक्वीपमेंट्स को जल्द से जल्द कस्टम क्लीयरेंस दे दे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी मंत्रालय और डिपार्टमेंट्स तालमेल से एकसाथ काम करेंगे और ऑक्सीजन एवं मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा भी ये सभी फैसले अभी और इसी वक्त से लागू हो जाएंगे

कॉपी पेस्ट के साथ आभार।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

New Delhi: To save people from the trouble in Corona Coal, the Central Government has taken 3 major decisions. Under this, the custom duty and health cess for 3 months on medical oxygen, its equipment and corona vaccine has been waived. With this decision of the Center, their prices will be reduced now, which will give relief to the public.
PM Modi decided in the meeting

This decision has been taken in the review meeting of oxygen availability held on Saturday under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi. During this, PM Modi emphasized that besides increasing the supply of medical grade oxygen, there is an urgent need to provide necessary equipment for the care of patients at home and hospitals.

Quick clearance for medical equipment

With this, the PM directed the Revenue Department to give custom clearance to all such equipment as soon as possible. It was also decided in the meeting that all the Ministries and Departments will work together and ensure the availability of oxygen and medical supplies. He also said that all these decisions will be implemented from now and this time.

Gratitude with copy paste.

Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *