हंस फाउंडेशन के सहयोग से मंत्री गणेश जोशी ने बांटे आक्सीमीटर एवं थर्मामीटर!
हंस फाउंडेशन के सहयोग से मंत्री गणेश जोशी ने बांटे आक्सीमीटर एवं थर्मामीटर!
Minister Ganesh Joshi distributed oximeter and thermometer in collaboration with Hans Foundation!
देहरादून, 09 मई 2021, हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज के सहयोग से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चन्द्रोटी एवं सु़द्वोवाला जिला पंचायत क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों एवं 05 क्षेत्र पंचायतों में आक्सीमीटर तथा थर्मामीटर वितरित किये। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतों को 10-10 आक्सीमीटर तथा थर्मामीटर एवं प्रत्येग बीडीसी को 05-05 आक्सीमीटर तथा थर्मामीटर के साथ जूस एवं ग्लूकोज के पैकेट बांटे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से कोविड -19 के महामारी के इस मुश्किल समय में हर सक्षम स्तर से जनता को राहत दिलाने के प्रयास कर रहे हैं। विभिन्न नागरिक संगठन अपनी क्षमतानुसार सरकार तथा प्रशासन का सहयोग करने तथा आम नागरिकों को सीधे राहत पहुंचाने के लिए आगे आ रहे हैं। समाज के निम्नआय वर्ग के लोगों को संसाधन उपलब्ध करवाया जाना अत्यधिक आवश्यक है। सम्पन्न लोगों को एक स्तर तक संसाधन उपलब्ध हो जा रहे हैं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोबन सिंह, सागर सिंह, राकेश रावत, सीता देवी, सुनीता थापली, लीला शर्मा, बीडीसी रजनी सिंह, वंदना बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए से देहरादून अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Dehradun, 09 May 2021, in collaboration with Mata Mangala and Bhole Maharaj, founders of Hans Foundation, distributed oximeters and thermometers in 15 gram panchayats and 05 area panchayats of Chandroti and Suddowala district panchayats of Mussoorie assembly constituency. In which each gram panchayats distributed 10-10 oximeter and thermometer and impulse BDC with 05-05 oximeter and thermometer with juice and glucose packets.
On this occasion, Cabinet Minister Ganesh Joshi said that in the difficult time of pandemic of Kovid-19 with the help of Hans Foundation, efforts are being made to provide relief to the public from every competent level. Various civic organizations are coming forward to cooperate with the government and administration according to their own capacity and to provide direct relief to the common citizens. It is very important to make resources available to the people of the lower strata of the society. Resources are becoming available to the affluent people to a level.
Gram Pradhan Soban Singh, Sagar Singh, Rakesh Rawat, Sita Devi, Sunita Thapli, Leela Sharma, BDC Rajni Singh, Vandana Bisht, etc. were present on the occasion.
Dehradun Amit Singh Negi reports from Idea for News.