कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-11 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश!

कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-11 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश!

Guidelines of Chief Minister Yogi Adityanath to team-11 set up for Kovid-19 management

 

– विगत 24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस आए हैं, जबकि 25,633 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 7.77 लाख से अधिक लोग अब तक कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। यह सुखद स्थिति ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ के सूत्र को प्रभावी ढंग से अमल में लाने का परिणाम है।

– 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के निःशुल्क टीकाकरण का निर्णय लेने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश है। एक मई से प्रारंभ हो रहे इस वृहद टीकाकरण अभियान के संबंध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।

– 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। वैक्सीन वेस्टेज न हो, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।

– डीआरडीओ के सहयोग से लखनऊ और वाराणसी में स्थापित कराए जा रहा सर्वसुविधायुक्त कोविड हॉस्पिटल अति शीघ्र क्रियाशील हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर डीआरडीओ को सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराए। इन अस्पतालों के संचालन से प्रदेश के चिकित्सा संसाधन और सुदृढ़ होंगे।

– कोई भी निजी अथवा सरकारी अस्पताल किसी भी कोविड मरीज के उपचार से इनकार नहीं कर सकता। नियमानुसार सरकार इनके उपचार का खर्च वहन करेगी, लेकिन मरीज को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए।

– आईआईटी कानपुर, आआइएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के सहयोग से ऑक्सीजन की ऑडिट कराने की कार्यवाही कराई जाए। इसी प्रकार, लखनऊ के एकेटीयू, गोरखपुर में एमएमएमयूटी, कानपुर में एचबीटीयू और प्रयागराज में एमएनआईटी से संपर्क स्थापित कर ऑक्सीजन ऑडिट कार्य में सहयोग लिया जाए। इन संस्थानों को इनके समीपस्थ अलग-अलग जिले आवंटित कर ऑडिट कराया जाए। ऑक्सीजन मांग-आपूर्ति-वितरण की लाइव ट्रैकिंग कराने की व्यवस्था लागू हो गई है। इसे प्रभावी बनाया जाए।

– यह युद्धस्तर पर किए गए प्रयासों का ही नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों की तरह हाहाकार की स्थिति नहीं है। ऑक्सीजन आपूर्ति सामान्य है। भारत सरकार ने प्रदेश का आवंटन बढ़ाया है। इसकी आपूर्ति यथाशीघ्र प्रदेश में कराई जाए।ऑक्सीजन एक्सप्रेस जैसे अभिनव सहयोग से बड़ा लाभ हुआ है। ऑक्सीजन एयरलिफ्ट भी कराई जा रही है। निजी हो या सरकारी, किसी कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का अभाव नहीं है।

– ऑक्सीजन टैंकरों की संख्या बढ़ाये जाने की जरूरत है। परिवहन विभाग इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करे। इसके अलावा, टैंकरों की आपूर्ति के लिए भारत सरकार से भी सहयोग प्राप्त किया जाए।

– प्रदेश के 100 बेड से अधिक क्षमता वाले सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता का कार्य है।

आइडिय फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

In the last 24 hours, 35,614 new Kovid infected cases have come in the state, while 25,633 people have been treated and discharged. So far, more than 7.77 lakh people in the state have been free from Kovid infection. This pleasant situation is the result of effectively implementing the formula of ‘Dawaai Bhi-Kadai Bhi’. – Uttar Pradesh is the first state to take the decision of free immunization for citizens above 18 years of age. All the necessary preparations should be completed in time, in accordance with the guidelines of the Government of India, regarding this massive vaccination campaign starting from May 1. – The order of 50-50 lakh doses has been sent to both the indigenous vaccine manufacturing companies. In addition, the vaccine dose will be made available by the Government of India. A comprehensive action plan should be prepared in this regard. In every case, ensure that the vaccine is not a waste. – The well-equipped Kovid Hospital being set up in Lucknow and Varanasi in collaboration with DRDO will become operational very soon. The Health Department should provide all necessary resources to the DRDO by establishing contact with the concerned officials. The medical resources of the state will be strengthened by the operation of these hospitals. – No private or government hospital can refuse treatment of any Kovid patient. As per the rules, the government will bear the cost of their treatment, but the patient should be provided medical facilities immediately. Proper treatment should be provided to those who came positive in antigen test. – In collaboration with IIT Kanpur, IIM Lucknow and IIT BHU, oxygen audit should be conducted. Similarly, support should be taken for oxygen audit by establishing contact with AKTU in Lucknow, MMMUT in Gorakhpur, HBTU in Kanpur and MNIT in Prayagraj. These institutions should be allotted separate districts adjacent to them and audited. The system of live tracking of oxygen demand-supply-distribution has come into force. It should be made effective. – It is the result of efforts made on a war footing that today Uttar Pradesh is not in a state of turmoil like other states. Oxygen supply is normal. Government of India has increased the allocation of the state. It should be supplied in the state as soon as possible. There has been huge benefit from innovative cooperation like Oxygen Express. Oxygen airlift is also being provided. There is no lack of oxygen in any Kovid Hospital, private or government. – The number of oxygen tankers needs to be increased. Transport department should take necessary action in this regard. Apart from this, cooperation should also be obtained from the Government of India for the supply of tankers. – The process of setting up oxygen plants in all hospitals of the state with more than 100 beds capacity should be expedited. This is a task of top priority of governance.

Amit Singh Negi reports from Lucknow for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *