सरकार कैबिनेट के फैसलों की समीक्षा करेगी!
सरकार कैबिनेट के फैसलों की समीक्षा करेगी!
उत्तराखण्ड कैबिनेट में लिए गए सभी फैसलों की अब समीक्षा होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत फैसलों की समीक्षा करेंगे। उत्तराखण्ड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मामले में नई परम्परा की शुरुआत करने जा रहे हैं।
सरकार कैबिनेट के फैसलों की समीक्षा करेगी!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाद पहली बार सरकार कैबिनेट के फसलों की समीक्षा करने जा रही है। फैसलों पर शासनादेश नहीं होने की भी पड़ताल की जाएगी। इसके अलावा धरातल पर हुई कार्रवाई का भी आंकलन किया जाएगा। आपको बता दें कि अब तक सरकार ने 61 कैबिनेट की बैठकों में करीब 350 से ज्यादा फैसले किये हैं। कुल 97 फीसदी फैसलों पर विभागों ने शासनादेश जारी किए हैं। एक फीसदी फैसले शासनादेश जारी होने की प्रक्रिया में हैं और 2 फीसदी प्रस्तावों पर उपसमितियों की संस्तुतियां मांगी गई है। आपको बता दें कि साल 2017 में कैबिनेट की कुल 19 बैठकें हुई। साल 2018 में उत्तराखण्ड कैबिनेट की 32 बैठक हुई और मौजूदा साल 2019 में अभी तक राज्य कैबिनेट की 10 बैठक हो चुकी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैबिनेट की इस साल की 11वीं बैठक 24 जुलाई को होनी है।
बाईट- त्रिवेंद्र रावत, सीएम उत्तराखण्ड
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!