बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप से बातचीत!
बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप से बातचीत!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप के जरिए बातचीत की। देश के सभी जिलों, मंडलों और शक्ति केंद्र स्तर पर करीब 15 हजार स्थानों पर नमो एप के जरिए बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पीएम से सीधे जुड़े।
बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप से बातचीत!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
इस कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के 200 स्थानों पर मोदी एप के जरिए बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पीएम से सीधे जुड़े। देहरादून महानगर में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक शामिल हुए।
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत तैयारियों के साथ जुड़ने की बात कही। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पीएम ने इस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं के मन में जो प्रश्न रहे उसका भी पीएम ने समाधान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम पूरे विश्वास के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे और चलाएंगे तो देश की उन्नति और प्रगति होगी। पीएम ने कहा कि 2019 से 24 तक का जो 5 साल का कार्यकाल रहेगा वह आकांक्षा का कार्यकाल रहेगा और देश तेजी के साथ आगे प्रगति करेगा। मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष ने पीएम के इस कार्यक्रम की टाइमिंग को लेकर जो सवाल उठाया वह ठीक नहीं है।
बाईट- मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /