पहाड़ो में जारी है बर्फ़बारी !
मंगलवार देर रात्रि से लगातार हुई बर्फवारी से बुधवार सुबह से बेरीनाग नगर सहित पूरे क्षेत्र में बर्फवारी शुरू हुई।
पहाड़ो में जारी है बर्फ़बारी !https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
चैकोड़ी में एक फिट से अधिक बर्फवारी हुई है पूरे जिले में मुनस्यारी,गंगोलीहाट,धारचूला,डीडीहाट,थल सहित पूरे में भारी बर्फवरीह हुई है। बर्फवारी के कारण जिले के अधिकांश मार्ग बंद हो गये है मुनस्यारी को जोडने वाले सभी मार्ग पिछले दो बंद है बुधवार को बर्फवारी क्षेत्र में सभी स्कूल खुले रहे। जिससे अभिभावकों में आक्रोश देखने को मिला। बर्फवारी के कारण के क्षेत्र मंें बिजली भी गुल हो गयी है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /